×

IND vs WI: शर्मनाक हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान ब्रेथवेट

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने हरफनमौला खिलाड़ी एलिक अथानाजे की प्रशंसा की.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 15, 2023 3:42 PM IST

रोसीयू। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने अपने बल्लेबाजों पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने निराश किया. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 130 रन पर आउट हो गई थी. रविचंद्रन अश्विन ने 131 रन देकर 12 विकेट लिये. भारत ने यह मैच एक पारी और 141 रन से जीता.

बल्लेबाजी में किया निराश

ब्रेथवेट ने मैच के बाद कहा , ‘‘हमने बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन किया. पहली पारी का स्कोर पर्याप्त नहीं था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भी रन नहीं बना सका. कप्तान होने के नाते मुझे मोर्चे से अगुवाई करके रन बनाने चाहिये थे. पहली पारी में हमने लंच से पहले ही विकेट गंवा दिया. सीनियर बल्लेबाजों को रास्ता दिखाना चाहिये। चैम्पियन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी कठिन होती है लेकिन हमें जिम्मेदारी से खेलना चाहिये था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ बेहद खराब शॉट खेले. शुक्रवार को भी हम रक्षात्मक खेलते हुए आउट हुए. हमें पैड की जगह बल्ले का प्रयोग ज्यादा करना चाहिये था.’’ ब्रैथवेट ने कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का उनका फैसला गलत नहीं था बल्कि हमारी बल्लेबाजी में कमी रही. उन्होंने कहा, “शुरू में नहीं सोचा था कि गेंद इतनी तेजी से घूमेगा.”

एलिक अथानाजे के प्रदर्शन से खुश कप्तान

वेस्टइंडीज के कप्तान ने हरफनमौला खिलाड़ी एलिक अथानाजे की प्रशंसा की, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 47 और 28 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया. ब्रैथवेट ने कहा, “उसने (अथानजे) अच्छी शुरुआत की थी. उसका भविष्य उज्ज्वल है. वह चालाक खिलाड़ी है.” दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट आफ स्पेन में खेला जायेगा.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा