×

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के दो मैचों के वेन्यू में हुआ बदलाव, देखें नया शेड्यूल

वेस्टइंडीज टीम दिसंबर में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों के दौरे के लिए भारत आएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 23, 2019 10:25 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टी20 सीरीज के शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया है। 6 दिसंबर से शुरू होने वाले इस दौरे के पहले और आखिरी टी20 मैचों के वेन्यू में बदलाव किया जा रहा है। नए शेड्यूल के मुताबिक पहला टी20 मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा और आखिरी मैच 11 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होगा।

शुरूआती शेड्यूल के मुताबिक सीरीज का पहला टी20 मैच मुंबई में छह दिसंबर को खेला जाना था लेकिन उसी दिन बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी और संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर का ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ (बरसी) भी है। इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी।

बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई को दिए बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई मुंबई (छह दिसंबर) और हैदराबाद (11 दिसंबर) में खेले जाने वाले मैचों के स्थल में अदला-बदली करने को तैयार हो गया है। हमने हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन की सहमति मिलने के बाद ऐसा किया है।’’

रोहित शर्मा का कैच देख फैंस को याद आया ‘सुपरमैन’

TRENDING NOW

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरूद्दीन ने इस अदला बदली में अहम भूमिका निभाई, वर्ना बीसीसीआई को इस मैच का आयोजन मुंबई से छिनकर किसी और राज्य संघ को देना पड़ सकता था।