×

वेस्‍टइंडीज से शर्मनाक हार पर कुक बोले- हम कभी भी प्रतिस्‍पर्धा में नहीं दिखे

सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड को 381 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 27, 2019 8:19 PM IST

बारबाडोस टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज की टीम ने इंग्‍लैंड पर 381 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इंग्‍लैंड की टीम पहली पारी के दौरान महज 77 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ये इंग्‍लैंड का वेस्‍टइंडीज की धरती पर टेस्‍ट क्रिकेट में तीसरा सबसे छोटा स्‍कोर है। दूसरी पारी में भी इंग्‍लैंड 256 रन ही बना पाई। शर्मनाक हार पर इंग्‍लैंड के पूर्व बल्‍लेबाज एलिस्‍टर कुक ने अपनी टीम की जमकर क्‍लास लगाई।

पढ़ें:- VIDEO: रणजी सेमीफाइनल में पुजारा के खिलाफ हुई हूंटिंग, फैन्‍स ने कहा ‘चीटर’

सन्‍डे टाइम्‍स के कॉलम में एलिस्‍टर कुक ने लिखा, “आप मैच के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए या यूं कहें कि आपने हारने के लिए ही मैच में तैयारी की थी। हम मैदान पर कहीं से भी लड़ते हुए नजर नहीं आए।” सीरीज से पहले इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज के साथ प्रथम श्रेणी मैच खेलने से इंकार कर दिया था। दोनों टीमों के बीच एक दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला गया।

पढ़ें:-  कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक से विंडीज मजबूत

एलिस्‍टर कुक ने कहा, ” फिटनेस ट्रेनिंग और नेट पर पसीना बहाने के बाद पहला सप्‍ताह खत्‍म होते-होते शारीरिक तौर पर आप खुद को थका हुआ जरूर महसूस कर रहे होगे, लेकिन मानसिक तौर पर आप काफी रिलैक्स हैं। अगर हमारी टीम चार दिवसीय प्रथम श्रणी मैच खेलती तो उन्‍हें काफी अच्‍छे प्रतिस्‍पर्धी माहौल में खेलने को मिलता।”

TRENDING NOW

टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद कुक ने गुरुवार को शुरू हो रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में टीम के द्वारा अच्‍छा खेल दिखाने की उम्‍मीद जताई। उन्‍होंने कहा, “हमें वेस्‍टइंडीज के साथ एक दो दिवसीय मैच खेलना चाहिए था, जिसमें सभी 15 खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए था। जिसके बाद टीम को एक चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच खेलना चाहिए था। इस मैच में संभावित 11 खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था। हमारी टीम का इतिहास ही सीरीज में बाउंस बैक करने का रहा है। हम दूसरे मैच में अच्‍छा खेल दिखाएंगे।”