×

मैदान पर बेहोश हुई विंडीज महिला टीम की दोनों खिलाड़ियों की हालत स्थिर

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान वेस्टइंडीज की दो महिला क्रिकेटर चिनेल हेनरी और चेडियन नेशन मैदान पर कुछ देर के लिए अचेत हो गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 3, 2021 4:45 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान वेस्टइंडीज की दो महिला क्रिकेटर चिनेल हेनरी (Chinelle Henry) और चेडियन नेशन (Chedean Nation) मैदान पर कुछ देर के लिए अचेत हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत ‘स्थिर’ है।

ये दोनों घटनाएं उस वक्त हुई जब पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। शुक्रवार को खेले गए इस मैच में बारिश ने भी खलल डाला।

सीडब्ल्यूआई (क्रिकेट वेस्टइंडीज) से जारी बयान में कहा गया, ‘‘(तेज गेंदबाज) चिनले हेनरी और (बल्लेबाज) चेडियन नेशन को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया। हेनरी और नेशन दोनों अस्पताल में होश में और स्थिर हैं। वे चिकित्सकों की निगरानी में है।’’

वेस्टइंडीज ने फील्डिंग में दो वैकल्पिक खिलाड़ियों के साथ खेल जारी रखा। उसने बारिश से प्रभावित इस मैच को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति पर सात रन से अपने नाम किया।

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ ने वेस्टइंडीज के मुख्य कोच कर्टनी वॉल्श के हवाले से कहा, ‘‘ उन परिस्थितियों में यह (खेलना) बहुत आसान नहीं है। मुझे बस इस बात की खुशी है कि टीम उन दोनों खिलाड़ियों के लिए जीत दर्ज करने में सक्षम रही। हम उनके बारे में और अधिक सूचना मिलने का इंतजार कर रहे है।’’

TRENDING NOW

पाकिस्तान की कप्तान जावेरिया खान ने वेस्टइंडीज के दोनों खिलाड़ियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ पूरी पाकिस्तान टीम चिनले हेनरी और चेडियन नेशन के लिए प्रार्थना कर रही है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमें उम्मीद है कि रविवार को अपने अगले मैच में उनके खिलाफ खेलेंगे।’’