×

दीप्ति शर्मा मांकड़िंग विवाद: सीख, सबक या ताना- चार्ली ने इस पोस्ट के क्या मायने हैं

दीप्ति शर्मा ने जब चार्ली डीन को मांकडिंग आउट किया तभी से विवाद काफी बढ़ गया। भारत ने लॉर्ड्स में खेला गया यह मैच 16 रन जीता. इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज 3-0 से जीती।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - September 27, 2022 9:35 AM IST

चार्ली डीन को जब दीप्ति शर्मा ने जब लॉर्ड्स में खेले गए मैच में माकंडिंग रन-आउट किया तो क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बंट गया. एक वर्ग का मानना है कि दीप्ति ने जो किया नियमों में अंदर रहकर किया और ऐसे में इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी नजर में यह खेल भावना के खिलाफ है.

अब इस पूरे मुद्दे पर खुद चार्ली ने भी टिप्पणी की है. चार्ली ने इंस्टाग्राम पर इंग्लिश टीम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन दिया है- ‘इस सीजन का एक रोचक अंत. लॉर्ड्स पर इंग्लिश जर्सी में खेलना वाकई गर्व की बात है.’

इसके बाद उन्होंने लिखा- ‘मुझे लगता है कि अब आगे से मैं अपनी क्रीज में ही रहूंगी.’

इसके बाद कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ने कहा भी कहा कि भारतीय टीम ने कई बार चार्ली को इस बारे में चेतावनी दी थी.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के फौरन बाद कहा था कि वह अपने खिलाड़ी के साथ हैं. हरमनप्रीत ने ऐंकर के सवाल का करारा जवाब देते हुए कहा था. ‘मुझे हैरानी है कि आपने उन नौ विकेट के बारे में नहीं पूछा.’

क्रिकइंफो ने एक आंकड़ा भी पेश किया जिसमें यह बताया कि चार्ली 72 बार क्रीज से आगे निकली थीं. 73वें मौके पर उन्हें रन-आउट किया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charlie Dean (@charlie_dean22)

TRENDING NOW


इंग्लैंड की नियमित कप्तान- हीथर नाइट ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैच खत्म हो चुका है, चार्ली को नियम के हिसाब से आउट करार दिया गया. भारत इस मैच और सीरीज जीतने का हकदार था. लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई. उन्हें देने की जरुरत भी नहीं है, इसलिए इससे आउट कम सही नहीं हो जाता है …’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘अगर वे रन आउट के फैसले को लेकर सहज थे तो, उन्हें इस चेतावनी देने वाले जैसे झूठ बोलकर जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए.’