×

IPL 2025: ऋषभ पंत सहित इन प्लेयर्स को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स, टीम मालिक ने किया खुलासा

नए नियम के अनुसार फ्रेंचाइजी टीमें अधिकतम छह खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती हैं, जिसमें पांच कैप्ड (भारतीय और विदेशी) और ज्यादा से ज्यादा दो अनकैप्ड (भारतीय) प्लेयर्स होंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Oct 02, 2024, 09:26 PM (IST)
Edited: Oct 02, 2024, 09:30 PM (IST)

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक जारी करनी है. नए नियम के अनुसार फ्रेंचाइजी टीमें अधिकतम छह खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती हैं, जिसमें पांच कैप्ड (भारतीय और विदेशी) और ज्यादा से ज्यादा दो अनकैप्ड (भारतीय) प्लेयर्स होंगे. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और सह मालिक ने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कुछ खिलाड़ियों के नाम लिए हैं जो इस टीम की पहली पसंद होंगे.

पार्थ जिंदल ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को अब तक टाइटल नहीं मिला है, और वो चाहेंगे कि इस बार टीम ट्रॉफी जीते.

दिल्ली कैपिटल्स किसे करेगी रिटेन ?

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा कि ऋषभ पंत तो टीम का हिस्सा रहेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है, जबकि अन्य खिलाड़ियों में अक्षर पटेल, फ्रेजर मैकगर्क और कुलदीप यादव शामिल है. उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी अभी इस पर चर्चा करेगी और सभी से विचार करने के बाद अपना अंतिम फैसला लेगी.

बता दें कि चोट से वापसी के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में नजर आए थे, उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के फ्रेजर मैकगर्क ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी. अक्षऱ पटेल और कुलदीप यादव लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

TRENDING NOW

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने किया था निराश

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने निराश किया था. दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2024 सीजन में 14 मैच खेले, जिनमें से उसे सात में जीत मिली और सात मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.