×

27 शतक, 7000 से ज्यादा रन... कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन, जिन्हें BGT के लिए भारतीय टीम में मिली जगह

उन्होंने अब तक 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.92 की औसत से 7638 रन बनाए हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास करियर में 27 शतक और 29 अर्धशतक है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 26, 2024 7:37 AM IST

Who is Abhimanyu Easwaran: बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में लंबे इंतजार के बाद अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया गया है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन लगातार रन बना रहे हैं, ईश्वरन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है.

अभिमन्यु ईश्वरन को इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल किया गया था, मगर उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था.

कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन ?

अभिमन्यु ईश्वरन मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं, मगर वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने साल 2013 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.92 की औसत से 7638 रन बनाए हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास करियर में 27 शतक और 29 अर्धशतक है. उन्होंने 2019-2020 सत्र में बंगाल की टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया. उन्हें पहले भी कई मौकों पर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम के साथ यात्रा की है, लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है.

2024 में बोल रहा है बल्ला

अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला इस साल भी जमकर बोल रहा है. वह घरेलू क्रिकेट में इस साल अब तक एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. . पिछले छह मैच में उनके नाम पांच शतक है, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. हाल ही उन्होंने बंगाल के लिए खेलते हुए यूपी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 127 रन की नाबाद पारी खेली थी. इससे पहले ईरानी कप में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 191 रन बनाए थे.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन , रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर