×

IPL 2025 Auction में पहली बार दिखेगा इटली का खिलाड़ी, जानिए कौन हैं थॉमस जैक ड्रेका ?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थॉमस जैक ड्रेका ने इस साल 9 जून को लक्जमबर्ग के खिलाफ इटली के लिए पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 6, 2024 1:22 PM IST

Thomas Jack Draca Italy player Listed for IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा. 1574 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 320 कैप्ड, 1,224 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसका ऐलान किया. इस सूची में इटली का एक खिलाड़ी भी शामिल है.

इटली के थॉमस जैक ड्रेका ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इटली में फुटबॉल काफी पोपुलर है, फुटबॉल के दीवाने इस देश से पहली बार कोई क्रिकेट खिलाड़ी चर्चा में है. पहली बार इटली का प्लेयर मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जो बर्न्स ने इटली के राष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाई है. इटली टीम टी-20 में बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

कौन हैं थॉमस जैक ड्रेका ?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थॉमस जैक ड्रेका ने इस साल 9 जून को लक्जमबर्ग के खिलाफ इटली के लिए पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला. उनके नाम चार टी-20 इंटरनेशनल मैच में 08 विकेट हैं. हालांकि यह पहली बार है जब इटली के कोई खिलाड़ी ने आईपीएल नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है, वह आईएलटी20 में मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली एमआई एमिरेट्स टीम का हिस्सा रहे हैं, इसके अलावा वह कनाडा टी20 लीग में ब्रैम्पटन वॉल्व्स के साथ भी खेल चुके हैं.

मध्यम गति के गेंदबाज थॉमस ड्रेका ने अगस्त 2024 में ग्लोबल टी20 कनाडा में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10.63 की औसत और 6.88 की इकॉनमी से छह पारियों में 11 विकेट लिए थे. ड्रेका ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खुद को ऑलराउंडर की श्रेणी में रजिस्टर्ड किया है.

ऑक्शन के दौरान 10 फ्रेंचाइजी के पास 204 खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए लगभग 641.5 करोड़ रुपए होंगे, कुल 204 स्लॉट भरे जाने हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित है. अब तक 10 फ्रेंचाइजी ने 558.5 करोड़ रुपये के सामूहिक खर्चे के साथ 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.