×

कौन हैं विधवत कावरेप्पा, दलीप ट्रॉफी फाइनल में एक पारी में सात विकेट लेकर मचाया तहलका

विधवत कावरेप्पा ने वेस्ट जोन के सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसमें चेतेश्वर पुजारा, सूर्य कुमार यादव और सरफराज खान का विकेट शामिल था

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 14, 2023 7:40 PM IST

दलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीम आमने-सामने है. इस मैच में साउथ जोन के गेंदबाज विधवत कावेरप्पा ने एक पारी में सात विकेट लेकर तहलका मचा दिया. उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, सूर्य कुमार यादव और सरफराज खान को अपना शिकार बनाया. कावेरप्पा ने सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ जोन के खिलाफ भी पांच विकेट लिए थे.

कौन है विधवत कावेरप्पा

विधवत कावेरप्पा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं. साल 2022 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने वाले कावेरप्पा ने अब तक सिर्फ 11 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 41 विकेट है. वह तीन बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. लिस्ट ए के सात मैच में उनके नाम 17 विकेट है

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से चर्चा में आए थे

तेज गेंदबाज विधवत कावेरप्पा सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से चर्चा में आए थे, उन्होंने इस टूर्नामेंट में आठ मैच में 6.36 की इकॉनोमी के साथ 18 विकेट अपने नाम किए थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर वह आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा बने. पंजाब किंग्स ने उन्हें महज 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था, हालांकि उन्हें अभी आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

दलीप ट्रॉफी फाइनल में बरपाया कहर

साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उन्होंने सात बल्लेबाजों को शिकार बनाया. उन्होंने 19 ओवर में पांच मेडन के साथ 53 रन देकर सात विकेट हासिल किए, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, सूर्य कुमार यादव, सरफराज खान का विकेट भी शामिल था.

TRENDING NOW

उनकी इस गेंदबाजी की बदौलत साउथ जोन की टीम ने मैच में शिकंजा कस लिया है. इस मैच में साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे, मगर कावेरप्पा की घातक गेंदबाजी के आगे सितारों से सजी वेस्ट जोन की टीम सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में साउथ जोन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 181 रन बनाए हैं और उसकी कुल लीड 248 रन की हो चुकी है.