×

ICC विश्व कप: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आईसीसी विश्व कप 2019 का 23वां मैच आज टॉन्टन में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 17, 2019 10:31 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2019 टूर्नामेंट में आज वेस्टइंडीज का मुकाबला बांग्लादेश से टॉन्टन के द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में होगा।

Live Cricket Score | Live Score | Bangladesh opt to bowl| BAN 322/3 (41.3) vs WI, target 322

टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। बांग्लादेश ने अपने चार में से केवल एक ही लीग मैच जीता है। तीन अंकों के साथ मशरफे मुर्तजा की टीम अंकतालिका में आठवें स्थान पर है।

वेस्टइंडीज टीम ने भी चार में से एक मैच जीतकर तीन अंक हासिल किए हैं लेकिन बेहतर रन रेट के चलते विंडीज टीम छठें नंबर पर बनी है। आज के मैच जीत हासिल कर दो अंक लेने वाली टीम अंकतालिका में लंबी छलांग लगाकर श्रीलंका (4 अंक) से आगे निकल सकती है।

हमारी योजना विकेट खोए बिना खेल को आगे ले जाने की थी: रोहित शर्मा


मैच- वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, 23वां विश्व कप मैच

कहां खेला जाएगा मैच- द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन

मैच का समय- भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी

लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार ऐप


बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान,रुबेल हुसैन, लिट्टन दास, सब्बीर रहमान, अबू जायद

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन बोटरेल, ओशाने थॉमस, शैनन गेब्रिएल, एशले नर्स, डैरेन ब्रावो, फेबियन एलेन, कीमर रोच