×

IPL 2026 में खेलेंगे पूर्व पाकिस्तान के पूर्व पेसर, टीवी शो में किया बड़ा दावा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को उम्मीद है कि वह साल 2026 की इंडियन प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इस लीग में खेल सकते हैं और वह इसके लिए आवश्यक पात्रता भी रखते हैं. बीते साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाला...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 9, 2025 4:32 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को उम्मीद है कि वह साल 2026 की इंडियन प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इस लीग में खेल सकते हैं और वह इसके लिए आवश्यक पात्रता भी रखते हैं. बीते साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाला यह पूर्व तेज गेंदबाज फिलहाल दुनियाभर में फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल रहा है.

पाकिस्तान के खिलाड़ी सिर्फ 2008 में आईपीएल के पहले सीजन मं खेले थे. लेकिन 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंवादी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेले हैं. साल 2009 से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में बैन हैं.

मोहम्मद आमिर ने नर्जिस आमिर से शादी की है. वह यूनाइटेड किंगडम की नागरिक हैं. और बाएं हाथ का पेसर यूके का पासपोर्ट अप्लाई करना चाहता है. और इसके बाद उनके पास आईपीएल में खेलने की पात्रता होगी.

आमिर ने पाकिस्तानी टीवी शो ‘हारना मना है’ में कहा, ‘अगले साल तक मेरे लिए मौका बन रहा है. मैं आईपीएल में खेलूंगा. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आईपीएल में बैन ते लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कॉमेंट्री कर रहे थे और कुछ फ्रैंचाइजी के कोच भी रहे हैं.’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच रहे थे वहीं पूर्व कप्तान रमीज-राजा ने आईपीएल में कुछ साल कॉमेंट्री की है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमज शहजाद भी इस शो का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि अगर मोहम्मद आमिर आरसीबी के लिए खेलते हैं तो वह टीम की किस्मत बदल सकते हैं. अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. हालांकि यह टीम तीन बार फाइनल तक पहुंची है.

TRENDING NOW

अहमद शहजाद ने कहा, ‘आरसीबी को अपनी गेंदबाजी की कमजोरी को ठीक करने के लिए आमिर जैसा गेंदबाज चाहिए. उनके पास बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन उनकी समस्या हमेशा से गेंदबाजी रही है. अगर आमिर आरसीबी से खेलते हैं तो वे खिताब जीत सकते हैं.’