×

एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ मुंबई की टीम में शामिल

मिल्ने एड़ी में सूजन की वजह से इंडियन टी20 लीग से बाहर हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 28, 2019 11:28 AM IST

मुंबई की टीम में चोटिल हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह विंडीज युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को शामिल किया है। मिल्ने एड़ी में सूजन की वजह से इंडियन टी20 लीग से बाहर हो गए थे। मुंबई ने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के साथ 75 लाख रुपए में करार किया था।

टी20 लीग की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ”मुंबई की टीम में चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ को शामिल किया गया है।”

इस विंडीज तेज गेंदबाज ने अब कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 25 विकेट हासिल किए हैं जबकि 16 वनडे में उनके नाम कुल 24 विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई हालिया टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 मुकाबलों में कुल 10 विकेट हासिल किए थे। 12 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

TRENDING NOW

मुंबई की टीम को पहले मुकाबले में दिल्ली की टीम के हार का सामना करना पड़ा था। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने और मिल्ने के बाहर होने की वजह से टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही थी।