×

ऑस्‍ट्रेलिया का क्‍लीनस्‍वीप करने उतरेगी भारतीय ए महिला टीम

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ए महिला टीम 2-0 से आगे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 25, 2018 4:56 PM IST

सीरीज पहले ही जीत चुकी भारत ए महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा 3-0 से जीत दर्ज करने का होगा।

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया ए का सूपड़ा साफ करके भारतीय टीम अपना मनोबल बढाना चाहेगी ।

इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्‍स, अनुजा पाटिल, डी हेमलता के पास भी रन बनाकर फॉर्म हासिल करने का मौका रहेगा। पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाली स्मृति मंधाना दूसरे मैच में नहीं चल सकीं जो दोबारा लय पाने की कोशिश में होगी ।

कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी मिताली राज भी अपना फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगी । सीरीज पहले ही अपनी झोली में डालने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन कुछ युवाओं को भी मौका दे सकता है।

दूसरे मैच में मिताली ने खेली थी रिकॉर्ड शतकीय पारी

अनुभवी बल्‍लेबाज मिताली राज के रिकॉर्ड नाबाद शतक की मदद से इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को दूसरे टी20 में 28 रन से पराजित किया था। इस मैच में मिताली ने 61 गेंदों पर नाबाद 105 रन की पारी खेली थी। यह किसी भारतीय महिला बल्लेबाज का टी20 में सर्वाधिक स्कोर भी है। इससे पहले का रिकॉर्ड स्मृति (102) के नाम पर था।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)