×

ऑस्‍ट्रेलियाई कोच लैंगर की फैंस से अपील-स्मिथ और वार्नर पर फब्तियां ना कसें

बोले- उन्होंने गलती की और वे उसकी बड़ी कीमत अदा कर चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 31, 2019 10:51 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने दर्शकों से स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के प्रति सम्मान दिखाने का आग्रह किया और उन पर फब्तियां नहीं कसने की अपील की।

पढ़ें: डीविलियर्स को पछाड़ गेल बने वर्ल्‍ड कप के नए ‘सिक्‍सर किंग’

पूर्व सलामी बल्लेबाज लैंगर ने कहा कि वे पहले ही अपनी गलती का खामियाजा भुगत चुके हैं। लैंगर ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘आप (मीडिया) सम्मान हासिल की बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि लोग भी सम्मान दिखाएं।’

पढ़ें: विंडीज गेंदबाजों के सामने पाक बल्‍लेबाजों ने टेके घुटने, बनाया अपना दूसरा न्‍यूनतम स्‍कोर

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, ‘उन्होंने गलती की और वे उसकी बड़ी कीमत चुका चुके हैं।’

प्रैक्टिस मैच के दौरान फैंस ने की थी हूटिंग

वार्नर और स्मिथ की इंग्लैंड के खिलाफ विश्‍व कप के तहत खेले गए अभ्यास मैच में दर्शकों ने हूटिंग की थी। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के बाद एक साल के प्रतिबंध को झेलने के बाद वार्नर और स्मिथ ने हाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की थी। इन दोनों का प्रतिबंध 29 मार्च को समाप्त हुआ।

जब सलामी बल्लेबाज वार्नर कप्तान एरोन फिंच के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे तो कुछ दर्शकों ने उनकी हूटिंग की थी। एक दर्शक को कहते हुए सुना गया, ‘वार्नर, धोखेबाज भाग जाओ।’

वार्नर जब 43 रन पर आउट हो गए तब भी कुछ दर्शक उनके खिलाफ बोलते नजर आए। यह 17वां ओवर था और ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 82 रन बना लिए थे। स्मिथ बल्लेबाजी के लिए उतरे।

TRENDING NOW

स्मिथ के क्रीज पर उतरते हुए कुछ लोग चिल्ला रहे थे, ‘धोखेबाज, धोखेबाज, धोखेबाज।’