×

क्विंटन डी कॉक के साथ क्वारंटाइन में रहना चाहेंगे डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग बीच में छोड़ स्वदेश लौट आए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 20, 2020 11:39 AM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पाकिस्तान सुपर लीग बीच में छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटे तेज गेंदबाज डेल स्टेन का कहना है कि वो अपने साथी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के साथ क्वारंटाइन में रहना चाहेंगे। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पहले से संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है, जहां वो 14-15 दिनों तक किसी बाहरी व्यक्ति के साथ संपर्क नहीं करेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्टेन के हवाले से लिखा, “मैं क्विंटन डी कॉक के साथ क्वारंटाइन में रहना पसंद करूंगा। वो पूरी दुनिया में मेरा सबसे पसंदीदा शख्स है। अगर आप उसके होटल के कमरे में जाएंगे तो वो या तो मछली पकड़ने के लिए कांटा तैयार कर रहा होगा या फिर फिशिंग का नहीं तो खाना बनाने का वीडियो देख रहा होगा। और जब आप उसके घर जाएगें, तो भी वो वही कर रहा होगा।”

‘अगर IPL हुआ तो डेविड वार्नर होंगे हिस्‍सा, पीछे हटने का नहीं है कोई प्‍लान’

स्टेन ने आगे कहा, “मुझे खाना बनाना पसंद नहीं इसलिए वो रहेगा तो अच्छा होगा। क्योंकि फिर मैं पूरा दिन फिशिंग वीडियोज देखता रहूंगा, मैं उसकी रस्सी बांधने में या खाना बनाने में मदद करूंगा। वो अच्छा कुक है।”

एंडिल फेहलुवायो के साथ नहीं रहना चाहेंगे स्टेन

स्टेन ने जब पूछा गया कि किस साथी खिलाड़ी के साथ वो क्वारंटाइन में बिल्कुल नहीं फंसना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि वो ऑलराउंडर एंडिल फेहलुकवायो के साथ आइसोलेशन में रहने में खास दिलचस्प नहीं हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “ऐसा कोई जिसके साथ मैं रहना पसंद नहीं करूंगा..ऐसा तो कोई नहीं। लेकिन संगीत के नजरिए से एंडिल फेहलुकवायो। अगर मुझे वो गाने सुनने पड़े जो वो सुनता है तो मैं कहूंगा कि मुझे कोरोनावायरस है, मुझे किसी और जगह लॉक करें।”