This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आरसीबी ने जीता WPL 2024 का खिताब, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया
WPL 2024 Final: वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेले जा रहे मुकाबले के लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

DC VS RCB WPL 2024 Final: आरसीबी ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स की पारी 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. श्रेयंका पाटिल ने चार विकेट चटकाए, वहीं सॉफी मोलिन्यू को तीन सफलता मिली. दो विकेट शोभना आशा के नाम रहा. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. आरसीबी के सामने जीत के लिए 114 रन का लक्ष्य था, आरसीबी ने 19.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. आरसीबी का यह पहला वीमेंस प्रीमियर लीग खिताब है.
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन):
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, मिन्नू मणि
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन):
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह
आरसीबी ने जीता WPL 2024 का खिताब. फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया
आरसीबी ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. 18 ओवर में स्कोर-103/2. जीत के लिए 12 गेंद में 11 रन बनाने हैं टीम को. एलिस पैरी (29) और रिचा (11) क्रीज पर मौजूद हैं.
आरसीबी ने दूसरा विकेट गंवाया. स्मृति मंधाना 31 रन की पारी खेलकर आउट. मिन्नू मणि ने दिलाई दिल्ली को सफलता. 15 ओवर में आरसीबी का स्कोर-82/2
नौ ओवर का खेल पूरा हुआ. आरसीबी ने एक विकेट पर 53 रन बनाए हैं. मंधाना 19 रन और एलिस पैरी 02 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
आरसीबी को 49 रन (8.1 ओवर) लगा पहला झटका, सोफी डिवाइन 27 गेंद में 32 रन की पारी खेलकर आउट. शिखा पांडेय को मिली सफलता.
114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने धीमी शुरुआत की है. पहले पांच ओवर में आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए हैं. स्मृति मंधाना 12 रन और सोफी डिवाइन 08 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमटी. श्रेयंका पाटिल को मिला आखिरी विकेट. श्रेयंका पाटिल को इस मैच में चौथी सफलता मिली है. आरसीबी के सामने जीत के लिए 114 रन का लक्ष्य है.
दिल्ली कैपिटल्स को नौवां झटका लगा. अरुंधति रेड्डी 10 रन की पारी खेलकर आउट. श्रेयंका पाटिल को मिली तीसरी सफलता. 113 रन के स्कोर पर दिल्ली ने नौवां विकेट गंवा दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने आठवां विकेट गंवाया. राधा यादव नौ गेंद में 12 रन की पारी खेलकर रन आउट. 101 रन के स्कोर पर दिल्ली ने आठवां विकेट गंवा दिया है.
15 ओवर का खेल पूरा हुआ. आरसीबी ने पूरी तरह मैच में शिकंजा कस लिया है. 15 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स- 90/7
दिल्ली कैपिटल्स ने सातवां विकेट गंवाया. मिन्नू मनी पांच रन की पारी खेलकर श्रेयंका पाटिल का शिकार बनीं. 87 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने सातवां विकेट गंवा दिया है.
जेस जोनासेन तीन रन की पारी खेलकर आउट, शोभना आशा को एक और सफलता. दिल्ली ने छठा विकेट गंवाया
दिल्ली कैपिटल्स को लगा पांचवां झटका. मारिजन कप्प (08) शोभना आशा का शिकार बनीं.
13 ओवर का खेल खत्म हुआ. आरसीबी की टीम ने शानदार वापसी की है. दिल्ली ने चार विकेट पर 80 रन बनाए हैं. मारिजन कप्प (08) और जेस जोनासेन (03) क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली को लगा चौथा झटका, मैन लेनिंग 23 रन की पारी खेलकर आउट. श्रेयंका पाटिल ने दिलाई आऱसीबी को सफलता. दिल्ली का स्कोर-74/4
10 ओवर में दिल्ली का स्कोर-72/3. मैन लेनिंग का साथ देने मारिजन कप्प मैदान पर उतरी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने एक ही ओवर में तीसरा विकेट गंवाया. एलिसा कैप्सी खाता भी नहीं खोल सकीं. सोफी मॉ़लिन्यू ने आरसीबी की शानदार वापसी कराई है. आठ ओवर में दिल्ली- 65/3
एक ही ओवर में सोफी मॉलिन्यू को दूसरी सफलता. जेमिमा रोड्रिग्स खाता भी नहीं खोल सकीं.
64 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. शेफाली वर्मा 27 गेंद में 44 रन की पारी खेलकर आउट. सोफी मॉलिन्यू को मिली सफलता. दिल्ली कैपिटल्स (7.1 ओवर-64/1)
दिल्ली कैपिटल्स की विस्फोटक शुरुआत. मैन लेनिंग (18) और शेफाली वर्मा (37) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.
दिल्ली कैपिटल्स ने विस्फोटक शुरुआत की है. पहले दो ओवर में दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए हैं.
दिल्ली के ओपनर शेफाली वर्मा और मैग लेनिंग क्रीज पर उतर चुकी हैं. आरसीबी के लिए रेणुका ठाकुर गेंदबाजी की शुरुआत कर रहीं हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं आरसीबी की टीम में एक बदलाव हुआ है. मेघना की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.