×

WPL 2024: 16 साल की गेंदबाज शबनम शकील ने यूपी वॉरियर्स को किया पस्त, गुजरात जायंट्स को मिली दूसरी जीत

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाए. यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 12, 2024 7:52 AM IST

नई दिल्ली. दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी के बावजूद यूपी वॉरियर्स की टीम को गुजरात जायंट्स के खिलाफ सोमवार को वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में खेले गए मैच में आठ रन से हार का सामना करना पड़ा. बेथ मूनी के अर्धशतक और 16 साल की गेंदबाज शबनम शकील की धारदार गेंदबाजी से गुजरात जायंट्स ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी है.

गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी के 52 गेंद में नाबाद 74 रन की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाए. यूपी वॉरियर्स की टीम दीप्ति शर्मा के 60 गेंद में नाबाद 88 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए 16 साल की गेंदबाज शबनम शकील ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. शबनम शकील को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

इससे पहले गुजरात जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. लॉरा वुलफ़ार्ट और बेथ मूनी ने गुजरात को विस्फोटक शुरुआत दिलाई.7.5 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 60 रन जोड़े. वुलफ़ार्ट 30 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर आउट हुईं. इसके बाद दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. हेमलथा खाता भी नहीं खोल सकीं, वहीं लीचफील्ड ने चार रन, एश्ले गार्डनर ने 15 रन, भारती फूलमाली ने 01 रन और ब्रायस ने 11 रन का योगदान दिया.

बेथ मूनी ने जड़ा अर्धशतक

बेथ मूनी ने इस सीजन का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और 52 गेंद में 74 रन (10 चौके, 01 छक्का) बनाकर नाबाद रहीं. बेथ मूनी ने 20वें ओवर में सोफ़ी एकल्सटन को 21 रन जड़े, जिससे यूपी की टीम 150 रन का आंकड़ा पार सकी.

शबनम शकील ने यूपी को दिए शुरुआती झटके

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शबनम शकील ने यूपी वॉरियर्स को शुरुआती झटके दिए. शबनम शकील ने पारी के पहले ही ओवर में एलिसा हिली (04) और चमारी अट्टापट्टू (00) को अपना शिकार बनाया. किरण नवगिरे भी खाता नहीं खोल सकी और वह ब्रायस का शिकार बनीं. 1.2 ओवर में चार रन के स्कोर पर यूपी ने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद एश्ले गार्डनर ने ग्रेस हैरिस (01) को अपना शिकार बनाया.16 रन के स्कोर पर यूपी ने चार विकेट गंवा दिए. श्वेता सहरावत (08) को शबनम शकील ने अपना शिकार बनाया और 35 रन के स्कोर पर यूपी ने पांच विकेट गंवा दिए.

TRENDING NOW

दीप्ति शर्मा और पूनम खेमनार की शतकीय साझेदारी भी यूपी को नहीं दिला सकी जीत

इसके बाद दीप्ति शर्मा और पूनम खेमनार ने मोर्चा संभाला और नाबाद शतकीय (109) साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए, मगर यूपी की टीम लक्ष्य से आठ रन दूर रह गई. दीप्ति शर्मा ने 60 गेंद में नाबाद 88 रन (09 चौके, 04 छक्के) और पूनम खेमनार ने 36 गेंद में 36 रन (03 चौके, 01 छक्का) बनाए. आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए 26 रन की जरुरत थी, इस ओवर में 17 रन बने.