×

WPL 2024: जॉर्जिया बनीं ‘सुपरवूमैन’, कई फीट छलांग लगाकर बचाया छक्का, देखें वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की जॉर्जिया वेयरहम ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया. वेयरहम ने बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग करते हुए एक छक्का जाने से रोक दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 29, 2024 9:33 PM IST

बेंगलुरु। दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने शेफाली वर्मा (50 रन) के अर्धशतक से गुरुवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकट गंवाकर 194 रन बनाये. शेफाली के अलावा एलीस कैप्से ने 46 रन और मरिजाने काप ने 32 रन का योगदान दिया. जेसन जोनासेल 36 रन बनाकर नाबाद रहीं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए सोफी डेविने और नादिने डि क्लर्क ने दो दो विकेट हासिल किये. श्रेयंका पाटिल को एक विकेट मिला.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान आरसीबी की जॉर्जिया वेयरहम की शानदार फील्डिंग का नजारा भी देखने को मिला. 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आईं नादिन डी क्लार्क की गेंद पर शेफाली वर्मा ने एक बड़ा शॉट खेला. गेंद बाउंड्री करने ही वाली थी कि तभी जॉर्जिया वेयरहम ने बाउंड्री पर हवा में काफी ऊंची छलांग लगाई और गेंद को पकड़कर मैदान के अंदर फेंक दिया. जिसने भी ये नजारा देखा वो हैरान रह गया. RCB की कप्तान स्मृति मंधाना अपनी फील्डर जॉर्जिया का ये शानदार कारनामा देखने के बाद हैरान रह गईं. इस शानदार फील्डिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जॉर्जिया वेयरहम की इस शानदार फील्डिंग की तुलना एबी डिविलियर्स बाउंड्री पर लपके शानदार कैच से की जा रही है. IPL में एबी डिविलियर्स ने कुछ इसी तरह बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका था जिसे IPL इतिहास के सबसे हैरतअंगेज कैच में गिना जाता है. हालांकि जॉजिया भले ही बाउंड्री पर एबी डिविलियर्स स्टाईल में कैच भले ही न पकड़ पाई लेकिन उन्होंने अपने कमाल के प्रयास से सभी का दिल जीत लिया.