×

विंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में नए चेहरों को मिल सकता है मौका

इस लिस्‍ट में दीपक चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी,अवेश खान, राहुल चाहर, मयंक मार्केंडेय, श्रेयस गोपाल और शुभमन गिल प्रमुख हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - July 15, 2019 9:03 PM IST

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति तीन अगस्त से शुरू होने जा रही आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए कुछ नए चेहरों को भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दे सकती है।

पढ़ें: रवि शास्‍त्री को कोच पद के लिए दोबारा करना होगा आवेदन

विंडीज दौरे के लिए टीम का चयन 19 जुलाई को होगा। आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार कर बाहर होने के बाद भारतीय टीम अब अमेरिका और वेस्टइंडीज में तीन से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

भारतीय टीम एंटीगा और जमैका में दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।

इस दौरे से कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा महेंद्र सिह धोनी को भी आराम दिए जाने की उम्मीद है। धोनी को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि वह अब संन्यास ले सकते हैं, लेकिन कोहली और बीसीसीआई ने अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पढ़ें: विवादों में फंस जीत को तरसा अफगानिस्‍तान

विंडीज दौरे पर जिन नए चेहरों को मौका मिल सकता है, उनमें दीपक चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी और अवेश खान शामिल हैं। चाहर ने आईपीएल में इस बार 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे जबकि खलील के खाते में 19 विकेट थे।

स्पिनरों में राहुल चाहर, मयंक मार्केंडेय और श्रेयस गोपाल भी भारतीय टीम में अपनी जगह पा सकते हैं। बल्लेबाजी में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। गिल ने आईपीएल में 296 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

टेस्ट सीरीज 22 अगस्त से शुरू होगी, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी होगी। कोहली और बुमराह के टेस्ट में लौटने की उम्मीद है।