×

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घरेलू टी20 सीरीज में शिरकत करेंगे युवराज, नेहरा और हरभजन

इस सीरीज में अपने प्रदर्शन के दम पर तीनों क्रिकेटर टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 1, 2016 6:34 PM IST

युवराज सिंह © Getty Images
युवराज सिंह © Getty Images

भारतीय टीम के तीन वरिष्ठ खिलाड़ी युवराज सिंह, हरभजन सिंह, और आशीष नेहरा ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले अपने कौशल को निखारने के लिए भारत में एक घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेंगे। शनिवार से शुरू हो रही ‘सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी’ में भारतीय टीम के ये तीनों दिग्गज अपने हाथ आजमाते हुए नजर आएंगे। यह ट्रॉफी चार शहरों में खेली जाएगी। आपको बता दें कि युवराज और नेहरा भारतीय टीम से एक लंबे अरसे से बाहर चल रहे थे। हाल ही में उनके बढ़िया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टी20 टीम में स्थान दिया गया है। ऐसे में ये क्रिकेटर टी20 में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना नाम एक बार फिर से देखना चाहेंगे। वहीं इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के दमपर वह फरवरी 2016 में होने वाली आईपीएल नीलामी में विभिन्न फ्रेंचाइजियों को भी रिझाना चाहेंगे। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले युवराज सिंह को लगा तगड़ा झटका

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का आयोजन किया है। पिछले साल यह टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के पहले आयोजित किया गया था जिसके कारण इसे ज्यादा तवज्जो नहीं मिली थी। पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह, युवराज की टीम कोच्ची में राजस्थान के साथ अपना पहला मैच खेलगी वहीं नेहरा की टीम दिल्ली अपना पहला मैच रेलवे के खिलाफ खेलेगी। ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने राहुल यादव के साथ शुरू किया बिजनेस

TRENDING NOW

इस टूर्नामेंट में एक और खिलाड़ी सुरेश रैना हैं जो अपनी जगह भारतीय टीम में पुख्ता करने के लिए इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। रैना को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। रैना की उत्तरप्रदेश टीम कटक में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। यह पिछले 19 सालों में पहली बार होगा जब बंगाल टीम अपने करिश्माई हरफनमौला खिलाड़ी लक्ष्मीरत्न शुक्ला के बगैर क्रिकेट मैदान पर उतरेगी। गौरतलब है कि लक्ष्मीरत्न शुक्ला ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बंगाल अपना पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ नागपुर में खेलेगी।