×

विराट कोहली की कप्तानी में साहसी गेंदबाज बने हैं युजवेंद्र चहल: डेनियल विटोरी

आरसीबी के कोच और पूर्व क्रिकेटर ने कोहली को अच्छा कप्तान बताया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 9, 2018 4:32 PM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के समर्थन ने रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल में काफी आत्मविश्वास भरा है। जो कि वनडे क्रिकेट में उसकी अप्रतिम सफलता का सबसे बड़ा कारण है। विटोरी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच है जिसके कप्तान कोहली हैं। चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में कुल 11 विकेट ले चुके हैं। जोहान्सबर्ग में होने वाले चौथे वनडे में 2 और विकेट लेकर चहल दक्षिण अफ्रीका में खेली गई बाईलैटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-is-one-of-the-best-batsmen-i-have-ever-seen-in-my-life-says-kumar-sangakkara-684926″][/link-to-post]

विटोरी ने सेंट मौरित्ज आइस क्रिकेट के दौरान पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘युजवेंद्र साहसी गेंदबाज है और ये आसान नहीं होता जब आप चिन्नास्वामी जैसे बल्लेबाजों के मददगार छोटे मैदान पर इतने आईपीएल मैच खेले हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद वो बल्लेबाजों पर आक्रमण के लिए तैयार है और विराट ने आरसीबी में तथा अब भारतीय टीम में रहते उसमें ये आक्रामकता भरी है। जिसका फायदा उसे अब मिल रहा है।’’

TRENDING NOW

कोहली की कप्तानी के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है और विटोरी ने कहा कि उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनने को तत्पर रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘विराट के साथ आरसीबी के लिए काम करते समय मैने देखा कि उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनने और सीखने को तत्पर रहता है। मुझे उसके दोनों पहलू पसंद है।आक्रामकता और छटपटाहट जो वो मैदान पर दिखाता है और मैदान से बाहर जो वह सीखने की कोशिश करता है।’’