×

हार्दिक-नताशा की सगाई वाले पोस्‍ट पर कुलदीप ने किया कमेंट तो युजवेंद्र चहल ने किया उन्‍हें TROLL

हार्दिक पांड्या इन दिनों चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 3, 2020 10:25 AM IST

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नए साल की शुरुआत के साथ ही अपने जीवन साथी का ऐलान कर दिया. सर्बियाई मॉडल नताशा स्‍टेनोविक से हार्दिक पांड्या ने सगाई कर ली है. हार्दिक ने अपने इंस्‍टाग्राम पर नताशा के साथ फोटो शेयर कर अपने रिश्‍ते को जगजाहिर किया.

पढ़ें:- जेसन गिलेस्‍पी ने बताया मेरी इस सलाह पर चलकर बुरे दौर से बाहर निकले इशांत शर्मा

हार्दिक पांड्या और नताशा का फोटो जैसे ही मीडिया में आया तो वह सुर्खियां बन गया. क्रिकेट, फिल्‍म जगत से लेकर फैन्‍स ने इस जोड़े को सोशल मीडिया पर बधाई दी. इसी बीच कुलदीप यादव के रिएक्‍शन पर टीम में उनके साथी युजवेंद्र चहल ने उन्‍हें ट्रोल कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

Mai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan.  01.01.2020  #engaged

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on Jan 1, 2020 at 4:02am PST

हार्दिक द्वारा शेयर की गई फोटो में वो नताशा के साथ नजर आ रहे हैं. नताशा अपनी सगाई की रिंग दिखा रही है. हार्दिक ने लिखा, “मैं तेरा, तू मेरी जानें सारा हिन्‍दुस्‍तान.”

पढ़ें:- इस नन्हे दिव्यांग के खेल को देखकर पसीजा क्रिकेट के भगवान का दिल, शेयर किया VIDEO

कुलदीप ने हार्दिक-सार्बिया की फोटो पर दिल वाली इमोजी शेयर करते हुए लिखा, “वधाईयां” इसके तुरंत बाद चहल ने कुलदीप के मैसेज पर रिएक्‍शन देते हुए लिखा, “अब तेरी बारी है.”

TRENDING NOW

हार्दिक इन दिनों अपनी चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हैं. विश्‍व कप के बाद से ही वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं.