×

12000 पुलिसकर्मी, फौज, एआई कैमरा- पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पाकिस्तान में 1996 के बाद पहली बार कोई आईसीसी टूर्नमेंट हो रहा है.

Pakistan Security in champions trophy

Pakistan Security in champions trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज बुधवार, 19 फरवरी से हो रही है. आज पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. कराची के नैशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा. पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर कई बार चिंताएं जाहिर की जा चुकी हैं. और इस बार सुरक्षा को मजबूत रखने के लिए पाकिस्तान ने कई इंतजाम किए हैं.

29 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी ट्रॉफी

पाकिस्तान में पिछली बार कोई आईसीसी टूर्नमेंट 1996 में हुआ था. तब वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल पाकिस्तान के लाहौर शहर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला गया था. इसके बाद साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह बंद हो गया. उस साल चैंपियंस ट्रॉफी साउथ अफ्रीका शिफ्ट कर दी गई थी. इस बार पाकिस्तान की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं.

कड़े इंतजाम का दावा

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार एआई कैमरे, SWAT टीमें और 20000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पाकिस्तान के तीन शहरों- कराची, लाहौर और रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो

TRENDING NOW


चेहरा पहचान सकते हैं कैमरे

रिपोर्ट के मुताबिक एआई तकनीक से लैस जो कैमरे लगाए गए हैं वे चेहरे की पहचान कर सकते हैं. कराची पुलिस ने अतिरिक्त स्वात यूनिट भी तैनात की हैं. इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कराची में डेप्यटुी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी), मकसूद अहमद ने कहा कि शहर में 5000 पुलिसकर्मियों के साथ ही, कानून स्थापित करने वाली एजेंसियां जैसे रेंजर्स और पाकिस्तानी सेना की भी तैनाती की गई है.

पंजाब में 12 हजार पुलिस कर्मी

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि लाहौर और रावलपिंडी में 12000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. ये सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने का काम करेंगे.

लाहौर में 8 हजार पुलिस कर्मी

लाहौर में 8000 पुलिसवालों और 12 सीनियर अधिकारियों, 30 डीएसपी, 86 इंस्पेक्टर, 6673 कॉन्सटेबल, 700 अन्य अधिकारी, 129 महिला पुलिस कॉन्सटेबल भी होंगी जो महिला फैंस की मदद के लिए होंगी.

रावलपिंडी में कितने लोग

रावलपिंडी में 5000 से ज्यादा पुलिस वाले होंगे. इसमें छह सीनियर अधिकारी, 15 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर, 4000 कॉन्सटेबल, 500 अपर सबऑर्डिनेट और 100 महिला पुलिस कर्मी होंगी.

trending this week