×

500 मिस्ड कॉल, इतने दिनों तक फोन बंद रखना पड़ा, वैभव सूर्यवंशी ने किया बड़ा खुलासा

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में सात मैच में उन्होंने 206. 55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है

Vaibhav suryavanshi century

(Image credit- IPL/BCCI)

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 बॉल में शतक लगाया, जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय का सबसे तेज शतक है.

vaibhav suryavanshi hundred
(Image credit- X)

वैभव ने मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया. राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के बाद बड़ा खुलासा किया है.

Vaibhav Suryavanshi Rahul dravid
Vaibhav Suryavanshi Rahul dravid

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी से जब राहुल द्रविड़ ने पूछा, इस सीजन उन्होंने क्या सीखा. वैभव ने इसका जवाब देते हुए कहा, इतने बड़े क्राउड में खेलने के दौरान फोकस्ड कैसे रहना है, टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना है और अपने आप को स्ट्रॉन्ग जोन में रखना है और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है.

Vaibhav Suryavanshi century
(Image credit- X)

TRENDING NOW


‘शतक के बाद आए थे 500 मिस्ड कॉल, फोन स्विच ऑफ करना पड़ा’

वहीं राहुल द्रविड़ ने जब उनसे पूछा, गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक मारने के बाद उन्हें कितने लोगों ने फोन या मेसेज किया. इसके जवाब में सूर्यवंशी ने कहा कि उस शतक के बाद उनके फोन पर 500 मिस्ड कॉल थे, लेकिन उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर दिया था. उन्होंने 2-4 दिनों तक फोन स्विच ऑफ रखा था, वह अपने आस-पास इतने सारे लोग नहीं चाहते थे, वो चाहते थे कि उनके आस पास सिर्फ उनके परिवार के लोग और उनके कुछ दोस्त रहें.

Vaibhav Suryavanshi debut

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में कुल सात मैच खेले. सात मैच में उन्होंने 206. 55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

vaibhav suryavanshi
vaibhav suryavanshi

वैभव ने जड़ा आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 बॉल में सेंचुरी लगाकर आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने. उन्होंने युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 37 बॉल में आईपीएल में शतक लगाया था.

trending this week