×

ODI कप्तानी में बटलर से भी खराब है इन 7 खिलाड़ियों के आंकड़े, भारत का महान प्लेयर भी लिस्ट में शामिल

इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर से भी खराब कप्तानी के रिकॉर्ड वाले 7 खिलाड़ियों में भारत के महान प्लेयर का नाम शामिल है....

Worst ODI Captaincy Record: इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने हाल ही में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी है. बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद यह फैसला किया. वनडे में बटलर की कप्तानी बेहद खराब रहा है. हालांकि बटलर दुनिया के सबसे खराब वनडे कप्तानी रिकॉर्ड वाले प्लेयर नहीं है. वनडे में कप्तानी करते हुए उनसे भी खराब रिकॉर्ड कई बड़े प्लेयर के रहे हैं. यहां जानिए उन 7 प्लेयर के बारे में जिनकी वनडे कप्तानी के रिकॉर्ड बटलर से भी खराब रहे हैं.

1. दलीप मेंडिस (श्रीलंका)

दिलीप मेंडिस ने 61 वनडे में टीम की कप्तानी की थी. इसमें वह सिर्फ 11 मैच जीत सके थे. उनका जीत फीसदी सिर्फ 18.03 फीसदी का था.

2. जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर का रिकॉर्ड बटलर से भी बेकार है. होल्डर ने 86 वनडे में टीम की कप्तानी की है. इसमें टीम ने 24 मैच जीते. होल्डर का जीत प्रतिशत सिर्फ 27.90 का रहा.

Sachin Tendulkar

TRENDING NOW


3. सचिन तेंदुलकर (भारत)

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की 73 वनडे में कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में भारत सिर्फ 23 मैच जीत सका था. सचिन का रिकॉर्ड कप्तानी में बिल्कुल अच्छा नहीं था और वह कप्तान रहते हुए सिर्फ 31.50 फीसदी मैच ही जीत पाए.

Chris Gayle

4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 53 मैच में टीम की कप्तानी की थी. इसमें गेल सिर्फ 17 मैच जीत सके थे. उनकी विनिंग परसेंटेज 32.07 की रही.

5. डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने 51 मैच में टीम की कप्तानी की थी. इसमें टीम 19 मैच जीत सकी थी. डैरेन सैमी का जीत फीसदी 37.27 का रहा.

6. एलेस्टर कैम्पबेल (जिम्बाब्वे)

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एलेस्टर कैम्पबेल ने 86 वनडे में टीम की कप्तान की थी. इसमें कैम्पबेल 30 मैच जीत सके. कैम्पबेल का जीत प्रतिशत 34.88 का रहा था.

7. जोस बटलर (इंग्लैंड)

जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए 45 मैच में कप्तानी की है. इसमें वह 18 मैच में जीत हासिल कर पाए. जबकि 26 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. बटलर ने बतौर कप्तान सिर्फ 40 फीसदी मुकाबले जीत सके.

trending this week