ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में 32 साल बाद पहली बार किसी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही गाबा पर भारत की ये अब तक की पहली जीत है। इससे पहले 2003 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर बराबरी पर रोका था।
2/8
ऑस्ट्रेलियाा को इस मैदान पर पिछली हार नवंबर 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली थी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखा है।
3/8
भारत को गाबा मैदान पर इससे पहले एक भी जीत नहीं मिली थी और इस मैच में टीम इंडिया ने यहां पहली जीत दर्ज की।
इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान गाबा में 1989 से 2019 तक लगातार 31 मैचों से अजेय चल रही थी, जो कि विश्व टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड था।
4/8
शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम की जीत के नायक रहे।
गाबा टेस्ट के आखिरी दिन गिल ने 91 और पंत ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि शार्दुल और सुदंर ने टीम इंडिया की पहली पारी में 123 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई। साथ ही ब्रिसबेन में सिराज ने 6 और ठाकुर ने 7 विकेट भी लिए।
5/8
पंत ने चौका मार भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई
भारत को जीत के लिए जब 10 रन चाहिए थे पंत ने जॉश हेजलवुड के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। पंत 89 रनों पर नाबाद रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
6/8
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की जीत को सराहा
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "हर सेशन में हमे एक नया हीरो मिला। हर बार जब हमें चोट लगी हम टिके रहे और आगे बढ़े। हमने निडर क्रिकेट खेलने के लिए विश्वास को बनाए रखा, ना कि गैर जिम्मेदाराना क्रिकेट खेलने के लिए। चोट और निश्चितताएं बढ़ती गई लेकिन उसके साथ आत्मविश्वास भी। एक बड़ी सीरीज जीत, भारतीय टीम को शुभकामनाएं।"
7/8
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने भी रहाणे एंड कंपनी की तारीफ की।
वॉन ने ट्वीट किया, "वाह...ये टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक है, अगर सबसे बेहतर नहीं तो। मैं चरित्र और काबिलियत देखना पसंद करता हूं, भारतीय टीम में वो क्षमता है।"
8/8
1988 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार गाबा में हराने वाली वेस्टइंडीज के कप्तान विवियन रिचर्ड्स ने भी टीम इंडिया की जीत को सर्वश्रेष्ठ बताया।
विव रिचर्ड्स ने ट्वीट किया, "आप बिना किसी कारण के टेस्ट क्रिकेट खेलते और इसे प्यार नहीं करते हैं। शानदार खेल। एक शानदार जीत के लिए भारत को और शानदार सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई को बधाई।"
COMMENTS