×

28 बॉल में टी-20 में जड़ा था शतक, चेन्नई सुपरकिंग्स में विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री

इस बल्लेबाज ने पिछले साल टी-20 में 28 बॉल में शतक लगाया था. वह टी-20 में साहिल चौहान (27 बॉल) के बाद दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

CSK

CSK sign Urvil Patel: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हुई है. चेन्नई की टीम ने विकेटकीपर वंश बेदी की जगह उर्विल पटेल को टीम में शामिल किया है. वंश बेदी चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. उर्विल पटेल पिछले साल टी-20 में सबसे तेज शतक लगाकर चर्चा में आए थे. उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस में टीम के साथ जोड़ा गया है. उर्विल पटेल का टी-20 में रिकॉर्ड काफी शानदार है.

Urvil Patel csk
(Image credit- IPL X)

28 बॉल में उर्विल पटेल ने जड़ा था शतक

उर्विल पटेल की गिनती विस्फोटक बल्लेबाज में होती है. उन्होंने पिछले साल टी-20 में 28 बॉल में शतक लगाया था. वह टी-20 में साहिल चौहान (27 बॉल) के बाद दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उर्विल ने यह उपलब्धि इंदौर में भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ हासिल की थी.

Urvil Patel
(Image credit- X)

SMAT में 36 बॉल और विजय हजारे ट्रॉफी में 41 बॉल में जड़ी थी सेंचुरी

उर्विल पटेल के नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 36 बॉल में शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 08 चौके और 11 छक्के की मदद से यह कारनामा किया था. इसके अलावा पिछले साल 27 नवंबर को उर्विल ने 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी में 41 गेंदों में शतक लगाया था, 2024 की नीलामी से पहले गुजरात टाइटन्स की तरफ से रिलीज किए जाने के ठीक एक दिन बाद उन्होंने यह कारनामा किया था. यूसुफ पठान (40 गेंदों) के बाद किसी भारतीय का लिस्ट ए में यह दूसरा सबसे तेज शतक है.

urvil patel csk
(Image credit- CSK X)

TRENDING NOW


कौन हैं उर्विल पटेल ?

गुजरात के मेहसाणा में जन्में उर्विल पटेल ने अपना टी20 डेब्यू 2017-18 में बड़ौदा के लिए जोनल टी20 लीग में किया था. पटेल ने अपना लिस्ट ए डेब्यू भी इसी सीजन किया. 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले उर्विल पटेल बड़ौदा को छोड़कर गुजरात की टीम में चले गए. उर्विल पटेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

urvil patel ms dhoni
(Image credit- X)

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

उर्विल पटेल को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, मगर उन्हें टीम ने साल 2024 में रिलीज कर दिया. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उर्विल पटेल बेस प्राइस 30 लाख रुपये के साथ शामिल हुए थे, मगर उन्हें खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रहे थे.

Urvil Patel wk
(Image credit- X)

उर्विल पटेल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

उर्विल पटेल ने 10 फर्स्ट क्लास, 22 लिस्ट ए और 47 टी-20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास में उर्विल पटेल ने एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 423 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 748 रन है. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. टी-20 में उर्विल पटेल का रिकॉर्ड काफी शानदार हैं. उन्होंने टी-20 में दो शतक और चार अर्धशतक के साथ 1162 रन बनाए हैं.

trending this week