×

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड कर आउट करने वाले Top-5 भारतीय बॉलर्स

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड कर आउट करने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज...

Image Credit: X

Dismissing Most Batters Bowled by Bowlers: भारत के लिए टेस्ट की एक पारी में बोल्ड कर सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को शिकार करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के युवा ऑलराउंडर का नाम जुड़ गया है.

1. जसुभाई पटेल

भारत के पूर्व खिलाड़ी जसुभाई पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1959 कानपुर टेस्ट के दौरान गजब की गेंदबाजी की थी. जसुभाई ने मैच में की एक पारी में 5 कंगारू खिलाड़ी को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी.

2. बापू नदकरनी

बापू नदकरनी ने साल 1960 में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 बल्लेबाजों को बोल्ड कर उन्हें आउट किया था.

TRENDING NOW


3. अनिल कुंबले

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले ने साल 1992 में जोहान्सबर्ग टेस्ट में 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों को एक पारी में बोल्ड किया था.

Ravindra Jadeja Bowled Najmul Hasan Shanto

4. रविंद्र जडेजा

भारत के स्टार अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2023 दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से कहर बरपाते हुए 5 कंगारू खिलाड़ी को बोल्ड कर आउट किया था.

Sundar taking a wicket during a Test match

5. वाशिंगटन सुंदर

भारत के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 2024 पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 कीवी बल्लेबाजों को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई.

trending this week