×

Virat Kohli की जगह लेने के दावेदार हैं यह पांच प्लेयर्स, इंग्लैंड में मचा सकते हैं धमाल

भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी. इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होनी है.

Virat Kohli

Virat Kohli

Five batters in the race to replace Virat Kohli: टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से ठीक पहले विराट कोहली ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया, जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की इच्छा जताई. विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, यह अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा, मगर यह साफ है कि अब विराट का भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मन नहीं है. विराट कोहली की अनुपस्थिति में अगर भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करती है तो टीम को उनकी कमी खलेगी. मगर टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं.

Shreyas Iyer
(Image credit- PTI)

01. श्रेयस अय्यर

श्रेयस पिछले साल रणजी क्रिकेट की जगह आईपीएल को तरजीह देने के लिए बीसीसीआई से फटकार झेलने के बाद लाल गेंद प्रारूप में बेहतर तकनीक के साथ उभरने वाले खिलाड़ी साबित हुए है. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका बल्ला खूब बोला है. 14 टेस्ट में उन्होंने 36.86 के औसत से 811 रन बनाए हैं. अय्यर ने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. वह इंग्लैंड दौरे पर कोहली की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं.

Karun-Nair-domestic
Karun-Nair-domestic

02. करुण नायर

टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज नायर ने मध्यक्रम में अपनी लय खो दी थी लेकिन विदर्भ के साथ जुड़ने के बाद वह फॉर्म में शानदार तरीके से वापसी करने में सफल रहे. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 850 से अधिक रन बनाए. उन्होंने दो सत्र पहले कर्नाटक क्रिकेट से नजरअंदाज किये जाने के बाद एक ट्वीट किया था ‘‘प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो’. करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल सकता है और वह नंबर तीन पर कोहली की जगह ले सकते हैं.

Devdutt Padikkal Will be Featuring for Karnataka Ranji Team
Devdutt Padikkal Will be Featuring for Karnataka Ranji Team

TRENDING NOW


03. देवदत्त पडिक्कल

बाएं हाथ का बल्लेबाज जिसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले मैच में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. पडिक्कल ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ एक प्रभावशाली साझेदारी के दौरान अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई. आईपीएल 2025 में शानदार रंग में नजर आए, मगर वह बीच टूर्नामेंट में चोटिल हो गए. अगर वह फिट हैं तो वह टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर कोहली की जगह लेने के दावेदार हैं.

Rajat Patidar
Rajat Patidar

04. रजत पाटीदार

रजत पाटीदार के पास तकनीक और मैदान के चारों ओर सहजता से शॉट खेलने की शानदार क्षमता है. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था, मगर उसके बाद वह टीम से बाहर हो गए. रणजी का पिछला सत्र (450 से कम रन) हालांकि उनके लिए अच्छा नहीं रहा, मगर दाएं हाथ का यह बल्लेबाज काफी प्रतिभाशाली है और टीम इंडिया में चयन का हकदार है.

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

05. सरफराज खान

न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में बेंगलुरु में 150 रन की पारी खेलकर सरफराज ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था, हालांकि इस पारी के बाद अगली कुछ इनिंग में वह संघर्ष करते नजर आए. घरेलू क्रिकेट में सरफराज के आंकड़े शानदार हैं. सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुना गया था, मगर वहां वह एक पर्यटक की तरह दिखे. मुंबई के इस प्लेयर को इंग्लैंड दौरे पर मौका दिया जा सकता है और वह मध्यक्रम में उपयोगी पारी खेल सकते हैं.

trending this week