×

टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के नाम है. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी शामिल हैं.

Rohit sharma Virat Kohli

(Image credit- ICC)

आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन 01 जून से होना है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस मेगा इवेंट में कई रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी के नाम है. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में दो भारतीय हैं.

01. विराट कोहली

विराट कोहली के नाम टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन है. विराट कोहली ने पांच सीजन नें 1141 रन बनाए हैं. कोहली ने 27 मैच की 25 इनिंग में 81.50 की औसत 131.30 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टी-20 विश्व कप में 14 अर्धशतक हैं. उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप में 319 रन बनाये जो एक रिकॉर्ड है, इसके अलावा 2016 में उन्होंने 296 रन बनाए थे. (Image credit-ICC)

02. महेला जयवर्धने

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने वर्ल्ड कप के पांच सीजन में 1016 रन बनाए थे. 31 मैच की 31 इनिंग में जयवर्धने ने 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने यह रन बनाए थे. जयवर्धने के नाम टी-20 विश्व कप में एक शतक और छह अर्धशतक है.(Image credit-ICC)

03. क्रिस गेल

TRENDING NOW


क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में सबसे विध्वंसक बल्लेबाज माने जाते हैं, वह 2012 में वेस्टइंडीज की खिताबी जीत के सूत्रधार थे. टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 33 मैच की 31 इनिंग में 34.46 की औसत और 142.75 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं. गेल के नाम टी-20 विश्व कप में दो शतक और सात अर्धशतक है.(Image credit-ICC)

04. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 39 मैच की 36 इनिंग में 963 रन बनाए हैं. रोहित ने यह रन 34.39 की औसत और 127. 88 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. रोहित के नाम नौ अर्धशतक है. रोहित शर्मा इस सीजन क्रिस गेल और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते हैं. (Image credit-ICC)

05. तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. दिलशान ने 35 मैच की 34 इनिंग में 897 रन बनाए हैं. उनके नाम छह अर्धशतक है. दिलशान ने यह रन 30.93 की औसत और 124.06 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. (Image credit-ICC)

trending this week