×

रोहित, विराट और जडेजा को संन्यास लेने के बाद कितनी मिलेगी पेंशन, जानें क्या है बीसीसीआई का नियम ?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद भारत के सीनियर प्लेयर्स के संन्यास लेने की चर्चा है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम है

Rohit Virat Jadeja

(Image credit- X)

Indian players Pension after retirement: भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने होगी. इस मैच के बाद टीम इंडिया के कई सीनियर प्लेयर्स के संन्यास लेने की चर्चा है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है. आइए जानते हैं कि रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को पेंशन कितना देगी ?

Indian-team-in-frame
Indian-team-in-frame

खिलाड़ियों के पेंशन देने का क्या है आधार ?

बीसीसीआई योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों को पेंशन देता है. 2003-04 सत्र के अंत तक 50 से 74 मैच और 75 या उससे अधिक मैच खेलने वालों को क्रमशः 22,500 रुपये और 30,000 रुपये मिलते थे, लेकिन संशोधित ढांचे के अनुसार, उन्हें क्रमशः 45,000 रुपये और 52,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे. 2015 में बीसीसीआई ने कहा था कि 31 दिसंबर, 1993 से पहले रिटायर हुए और 25 से अधिक मैच खेलने वाले सभी टेस्ट क्रिकेटरों को 50,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे, लेकिन नई नीति के अनुसार, अब यह राशि बढ़ाकर 70,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है.

Indian Women's Cricket Team during the match against Sri Lanka
Image Credit: X

महिला क्रिकेटर्स के लिए क्या है नियम ?

पुराने नियम के अनुसार 10 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाली महिला क्रिकेटरों को 10000 रुपये मिलते थे. 22,500 प्रति माह और 5 से 9 टेस्ट खेलने वालों को 15,000 रुपये प्रति माह मिलते थे लेकिन अब, उस फीस संरचना को भी संशोधित किया गया है.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

TRENDING NOW


रोहित शर्मा को कितनी मिलेगी पेंशन ?

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 272 वनडे, 159 टेस्ट और 67 टी20 मैच खेले हैं. ऐसे में अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो उन्हें बीसीसीआई की ओर से 70 हजार पेंशन के तौर पर दए जाएंगे.

virat Kohli catch
virat Kohli catch

विराट कोहली को कितनी मिलेगी पेंशन ?

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट, 301 वनडे और 125 टी-20 मैच खेले हैं. कोहली टी-20 आई से रिटायर हो चुके हैं. विराट कोहली को भी संन्यास के बाद 70 हजार पेंशन के तौर पर मिलेंगे.

ravindra-jadeja
ravindra-jadeja

रविंद्र जडेजा को कितनी मिलेगी पेंशन ?

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 203 वनडे खेले हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में जडेजा ने 74 टी20 मुकाबले खेले हैं. रविंद्र जडेजा भी टी-20आई से रिटायर हो चुके हैं. रवींद्र जडेजा को भी 70 हजार पेंशन के तौर पर मिलेंगे.

trending this week