×

चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के पांच 'हीरो', जिन्होंने ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, बांग्लादेश की टीम खेल के चौथे दिन 234 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

Team india

(Image credit- BCCI X)

IND VS BAN 1st Test: भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रन से हरा दिया. भारत की इस जीत में इन पांच खिलाड़ियों की प्रमुख भूमिका रही…

01. रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम है. वह टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. रविचंद्रन अश्विन ने भारत की पहली पारी में शीर्ष के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद मोर्चा संभाला और शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 113 रन की पारी खेली और रविंद्र जडेजा के साथ 199 रन की साझेदारी की, जिससे पहली पारी में टीम इंडिया 376 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. दूसरी पारी में अश्विन में गेंदबाजी से कहर बरपाया और छह विकेट चटकाए.

अश्विन ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. आर अश्विन सबसे ज़्यादा उम्र में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी गए हैं. इसके अलावा वह भारत के लिए चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, उनके नाम चौथी पारी में 99 विकेट हो चुके हैं. अश्विन ने कुंबले को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम चौथी पारी में भारत के लिए 94 विकेट था.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अश्विन ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया. अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 522 विकेट हो चुके हैं. कर्टनी वॉल्श ने 519 विकेट लिए थे. वहीं अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पांच विकेट हॉल लिया. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 37वां पांच विकेट हॉल है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न (37 पांच विकेट हॉल) की बराबरी कर ली है. (Image credit- BCCI X)

Shubman Gill
(Image credit- BCCI x)

02. शुभमन गिल

भारत की जीत में शुभमन गिल ने प्रमुख भूमिका निभाई. पहली पारी में खाता नहीं खोल सके शुभमन गिल ने दूसरी पारी में रोहित, विराट और जायसवाल के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और ऋषभ पंत के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. उन्होंने दूसरी पारी में 119 रन की नाबाद पारी खेली. गिल ने भी इस मैच में कई रिकॉर्ड बनाए.

गिल WTC में सबसे ज्यादा शतक (05) लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. इसके अलावा साल 2022 से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने बाबर आजम और जो रूट जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. गिल के नाम साल 2022 के बाद 12 शतक हो चुके हैं. जो रूट और बाबर आजम ने 11-11 शतक लगाए है. (Image credit- BCCI X)

Rishabh Pant scoring a Test ton
Rishabh Pant

TRENDING NOW


03. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच से 634 दिन बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की. वापसी मैच में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 39 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा. ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़कर धोनी (06 शतक) की बराबरी की. बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने धोनी से कम पारी खेली है. (Image credit- BCCI X)

Indian Team
Image Credit: BCCI

04. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में कुल चार विकेट चटकाए, जिससे बांग्लादेश की टीम भारत की पहली पारी के 376 रन के जवाब में 149 रन पर ही ढेर हो गई. बुमराह ने इस मैच में 400 इंटरनेशनल विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया. वह 400 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बने हैं. (Image credit- BCCI X)

05. रविंद्र जडेजा

चेन्नई में टीम इंडिया की जीत में रविंद्र जडेजा का योगदान रहा. रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 86 रन की शानदार पारी खेली. वहीं दो बल्लेबाजों को भी अपना शिकार बनाया. दूसरी पारी में भी जडेजा ने गेंद से कमाल दिखाया और तीन विकेट चटकाए. जडेजा ने मैच की पहली पारी में सातवें या उससे नीचे के विकेट के लिए अश्विन के साथ सबसे बड़ी साझेदारी (199 रन) भी की. (Image credit- BCCI X)

trending this week