×

रोहित के बाद कौन होगा टी-20 का नया कप्तान, यह पांच खिलाड़ी हैं दावेदार

टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया, अब रोहित का उत्तराधिकारी कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

Team India

(Image credit- Twitter)

रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित के संन्यास के बाद टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. भारत के यह पांच खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की कमान संभालने के दावेदार हैं.

01. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या भारत के टी-20 टीम के नए कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. हार्दिक पांड्या टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. हार्दिक वर्तमान में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और वह बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब भी दिला चुके हैं. उन्होंने 2022-23 के बीच 16 टी20 इंटरनेशनल में भी भारत का नेतृत्व किया, जिसमें उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीती. पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कप्तान के रुप में काफी प्रभावित किया है और वह नए कप्तान के दावेदार हैं. (Image credit- Hardik Pandya Twitter)

02. सूर्य कुमार यादव

सूर्य कुमार यादव दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. टी-20 विश्व कप में भी सूर्या का बल्ला बोला. पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था. भारतीय टीम ने इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर भी सूर्या ने कप्तान की भूमिका निभाई. यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. कप्तान के तौर पर अपने आखिरी मैच में सूर्यकुमार ने 56 गेंदों में शतक जड़कर भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 रनों की बड़ी जीत दिलाई. सूर्या भी टीम की कप्तानी के दावेदार हैं. (Image credit- Surya Kumar yadav Twitter)

03. जसप्रीत बुमराह

TRENDING NOW


जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम की कमान सौंपी गई थी, इस सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 से जीत मिली थी. टी-20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और 15 विकेट चटकाए. उन्होंने भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया और टीम को सफलता मिली. बुमराह भी टी-20 टीम के कप्तान की रेस में शामिल हैं. (Image credit- Jasprit Bumrah Twitter)

04. ऋषभ पंत

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भयानक कार हादसे के 15 महीने बाद शानदार वापसी की. पहले आईपीएल और बाद में टी-20 विश्व कप में उन्होंने बल्ले के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी कमाल दिखाया और टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक एडिशन में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बने. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करते हैं, उनको कप्तानी का खासा अनुभव है. टीम मैनजमेंट उन पर भी भरोसा जता सकता है. (Image credit- Rishabh pant Twitter)

05. शुभमन गिल

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शुभमन गिल की कड़ी परीक्षा होनी है. शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल टॉप ऑर्डर में उनकी जगह लेंगे. 24 साल के इस खिलाड़ी भी कप्तानी की रेस में शामिल है.(Image credit- Shubman Gill Twitter)

trending this week