×

Champions Trophy 2025: Head to Head में बांग्लादेश पर भारी है भारत लेकिन पिछले 5 मैच के आंकड़ों से होगी चिंता

भारत और बांग्लादेश के बीच अगर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया भारी नजर आता है. लेकिन बीते पांच मैचों में बांग्लादेश का पलड़ा भारी रहा है.

India vs bangladesh head to head in odi record

India vs bangladesh head to head in odi record

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज, 19 फरवरी से हो रहा है. टूर्नमेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड के से होगा. वहीं गुरुवार को भारतीय टीम अपने सफर का आगाज करेगी. भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ दुबई में होगा. भारत और बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया भारी नजर आती है. दोनों देशों के बीच हुए कुल 41 वनडे मैचों में से भारत ने ज्यादातर मैच जीते हैं. लेकिन एक बात जो टीम इंडिया के फैंस को परेशान कर सकती है वह बीते पांच मैचों का रिकॉर्ड है.

भारत और बांग्लादेश का हेड-टू-हेड

भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 41 वनडे इंटरनेशनल मैच हुए हैं. भारत ने इसमें से 32 में जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. लेकिन इस आंकड़े को देखकर निश्चिंत नहीं हुआ जा सकता. भारत और बांग्लादेश के बीच बीते पांच मैचों की तस्वीर देखें तो एक अलग तस्वीर नजर आती है.

बीते पांच में से तीन बांग्लादेश ने जीते

दोनों देशों के बीच साल 2022 से हुए बीते पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों में बांग्लादेश ने तीन मैच जीते हैं. और भारत को दो मैचों में जीत मिली है. साल 2022 के दिसंबर में बांग्लादेश ने भारत को लगातार दो वनडे इंटरनेशनल मैचों में हराया. 2015 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था कि बांग्लादेश ने भारत को लगातार दो बार वनडे में हराया हो.

TRENDING NOW


1 विकेट से हारा था भारत

4 दिसंबर, 2022 को हुए वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हराया था. इस मैच में भारतीय टीम सिर्फ 186 रन पर ऑल आउट हो गई थी. बांग्लादेश की हालत भी खराब थी. और उसके 9 विकेट 136 रन पर गिर गए थे. लेकिन आखिरी विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान ने 51 जोड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके बाद बांग्लादेश ने भारत को पांच रन से हराया. श्रेयर अय्यर के 82 और अक्षर पटेल के 56 और रोहित शर्मा की हाफ सेंचुरी भी भारत को 271 के स्कोर के पार नहीं ले जा पाई.

ईशान की डबल सेंचुरी

इसके बाद भारत ने चिटगांव में सीरीज का आखिरी मैच 227 रन से जीता था. इस मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया था और भारत ने 8 विकेट पर 409 रन बनाए थे. बांग्लादेश 182 पर सिमट गया था.

एशिया कप में हारा था भारत

इसके बाद एशिया कप 2023 में बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हराया. बांग्लादेश ने भारत 8 विकेट पर 265 का स्कोर बनाया था. लेकिन भारत शुभमन गिल की सेंचुरी (121) के बाद भी 259 पर ऑल आउट हो गया था.

विराट की सेंचुरी से जीता था भारत

दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत 19 अक्तूबर 2023 को हुई थी. पुणे में इस मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 256 रन बनाए थे. वहीं भारत ने विराट कोहली की 103 रन की पारी के दम पर 7 विकेट से मैच जीता था. रोहित शर्मा ने 48 और गिल ने 53 रन बनाए थे.

trending this week