×

सूर्या, सचिन और धोनी का वेलेंटाइन डे पर दिखा खास अंदाज, देखें तस्वीरें

क्रिकेट जगत में भी वैलेंटाइन डे का खूब क्रेज देखने को मिला. सूर्या, सचिन सहित कई क्रिकेटर्स ने इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.

Cricketers valentine

(Image credit- X)

Indian cricketers Valaentines Day: 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर आम से लेकर खास लोगों पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. टीम इंडिया के टी-20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव सहित कई भारतीय क्रिकेटर्स ने भी वेलेंटाइन डे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.

MS Dhoni
(Image credit- sakshi dhoni Instagram)

धोनी की साक्षी के साथ दिखी तस्वीर

महेंद्र सिंह धोनी की भी वेलेंटाइन डे के मौके पर पत्नी साक्षी के नजर आए. साक्षी ने इस तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में दोनों के आउटफिट शानदार हैं.

Yuvraj singh
(Image credit- Yuvraj singh Instagram)

युवराज ने लिखा, क्राइम में मेरी साथी

युवराज सिंह ने वाइफ हेजल कीच के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, युवराज सिंह ने फोटो के साथ मजेदार कैप्शन लिखा. युवराज ने लिखा, क्राइम में मेरी साथी! मेरा एकमात्र वैलेंटाइन.

Sachin tendulkar
(Image credit- Sachin tendulkar Instagram)

TRENDING NOW


सचिन का दिखा खास अंदाज

सचिन तेंदुलकर ने वेलेंटाइन डे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. सचिन तेंदुलकर इस मौके पर वाइफ अंजलि के साथ चॉकलेट को हैमर की मदद से तोड़ते नजर आए. सचिन ने पोस्ट के कैप्शन ने लिखा, स्वीट-हार्ट” तो उनका यही मतलब था.

Shivam Dube
(Image credit- Shivam Dube Instagram)

शिवम दुबे ने वाइफ अंजुम खान के साथ शेयर की तस्वीर

शिवम दुबे ने आज के खास मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह वाइफ अंजुम खान के साथ नजर आ रहे हैं. इस स्टोरी के साथ शिवम दुबे ने लिखा, “हैप्पी वैलेंटाइन डे अंजुम खान.

Surya Kumar yadav
(Image credit- Surya Kumar yadav Instagram)

सूर्या ने वाइफ देविशा के साथ शेयर की तस्वीर

सूर्यकुमार यादव ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पत्नी देविशा के साथ फोटो शेयर की. सूर्या ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, आप मेरे साथ अब तक हुई सबसे अच्छी चीज को देख रहे हैं.

trending this week