×

बला की खूबसूरत हैं इशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, तस्वीरों से नजर नहीं हटा पाएंगे आप

इशान किशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में शानदार शतक जड़ा है. इशान के शतक के बाद उनके गर्लफ्रेंड की भी चर्चा काफी हो रही है.

Ishan Kishan Girlfriend: आईपीएल 2025 में आज इशान किशन ने बल्ले से तबाही मचाते हुए शानदार शतक जड़ा. इशान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंद पर शतक ठोका. इशान के शतक लगते ही उनकी गर्लफेंड को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कौन हैं इशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जिनकी चर्चाएं तेज है.

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज इशान किशन का लंबे समय से अदिति हुंडिया के साथ नाम जोड़ा जा रहा है. दोनों को एक साथ कई बार देखा भी गया है.

दोनों के अफेयर की चर्चाएं साल 2019 में शुरू हुई थी. जब अदिति मुंबई इंडियंस के एक मैच के दौरान टीम को चीयर करने स्टेडियम पहुंची थी.

TRENDING NOW


हालांकि ना अदिति की ओर से और ना इशान किशन की ओर से इस रिश्ते पर मुहर लगी है. ऐसे में दोनों के एक साथ रिश्ते की पुष्टि अभी साफ तौर पर नहीं की जा सकती है.

अदिति हुंडिया एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिवर रहती हैं और आए दिन रील्स और वीडियो शेयर करते रहती हैं.

खूबसूरती और फैशन सेंस में अदिति कई बॉलीवुड अभिनेत्री से भी आगे हैं. उनके फोटोज और वीडियोज पर लाखों लाइक्स आते हैं. अदिति 2017 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट थी. वह 2018 में मिस सुप्रानेशनल इंडिया भी रही हैं.

trending this week