×

Joe Root 10000 runs: जो रूट बने 10 हजारी, रिकॉर्ड्स का लगा अंबार

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही उनके नाम कई उपलब्धियां दर्ज हो गई हैं।

Joe Root, Joe Root Century vs NZ, Joe Root Break Sachin Tendulkar Record Tests, Sachin Tendulkar, Mark Taylor, Alastair Cook, ENG vs NZ Lord's Test, Joe Root Stats, Alastair Cook, WTC, World Test Championship, Joe Root Latest News, Latest Cricket News, Sachin Tendulkar Stats

Joe Root scored a century against NZ (Image source: Twitter)


इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। उनकी जीत के नायक रहे पूर्व कप्तान जो रूट, जिन्होंने चौथी पारी में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। फोटो- टि्वटर


जो रूट को मिलाकर अभी तक 14 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार का आंकड़ा छू चुके हैं। इंग्लैंड के एलिस्टर कुक इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी थे। कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 45.35 का रहा है। फोटो- टि्वटर

TRENDING NOW



जो रूट टेस्ट क्रिकेट में करियर के पहले 10 साल से कम वक्त में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 9 साल 171 दिन में यह मुकाम हासिल कर लिया। फोटो- टि्वटर



महेल जयवर्धने (49.84), रूट (49.57) और कुक (45.35) ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 से कम के औसत से 10 हजार क्लब में जगह बनाई है। फोटो- टि्वटर


जो रूट का यह इंग्लैंड में 15वां शतक था। वह इंग्लिश धरती पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले- केविन पीटरसन, इयान बेल, ग्राहम गूच और एलिस्टर कुक ने भी इंग्लैंड में 15 शतक लगाए हैं। फोटो- टि्वटर


रूट के लॉर्डस के मैदान पर बने 115 रन, किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में उनका पहला शतक था। इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में 87 रन था। फोटो- टि्वटर


trending this week