×

Mohammed Shami vs Harris Rauf: 46 ODI बाद शमी या राऊफ किसका रिकॉर्ड है बेहतर

मोहम्मद शमी और हारिस राऊफ के बीच 46 वनडे इंटरनेशनल के बाद आंकड़े कैसे नजर आते हैं. किसने लिए हैं ज्यादा विकेट और किसके आंकड़े हैं बेहतर.

Mohammed Shami vs Harris Rauf Stats After 46 ODI

Mohammed Shami vs Harris Rauf Stats After 46 ODI

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाएंगे वहीं पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ पर भी काफी जिम्मेदारी होगी. शमी भारत के लिए 100 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं. और राउफ ने अभी 46 ODI मुकाबलों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. तो, हम देखते हैं तो शमी ने जब 46 वनडे मैच खेले थे तो उनका प्रदर्शन कैसा था. और हारिस राऊफ और उनके आंकड़ों को आमने-सामने रखें तो कैसे नजर आते हैं.

Harris Rauf Pakistan Fast bowler record

राउफ की फिटनेस पर था सवाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हारिस राउफ के खेलने पर संदेह था. पाकिस्तान के इस पेसर की फिटनेस को लेकर कुछ सवाल थे. जिसकी वजह से यह कहा जा रहा था कि वह शायद इस टूर्नमेंट से बाहर हो जाएं. लेकिन अब वह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार. राऊफ पाकिस्तानी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं. और जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजदूगी में भारत के लिए मोहम्मद शमी पर भी दारोमदार बढ़ गया है. और जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों अपनी-अपनी टीम के लिए पूरी जान से प्रदर्शन करना चाहेंगे.

Shami in odi cricket
Shami in odi cricket

46 वनडे इंटरनेशनल मैच के बाद किसने लिए कितने विकेट

मोहम्मद शमी ने 46 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद 24.11 के औसत से 87 विकेट लिए थे. वहीं हारिस राउफ ने अभी तक वनडे इंटरनेशनल करियर के 46 मैचों में 25.73 के औसत से 83 विकेट हासिल किए हैं.

Most T20I Wickets From Each Country Harris Rauf Has Taken Most Wickets For Pakistan

TRENDING NOW


पारी में पांच विकेट

मोहम्मद शमी ने इन 46 मैचों में पांच बार पारी में चार विकेट हासिल किए. लेकिन वह एक बार भी पारी में पांच विकेट नहीं ले पाए. पाकिस्तान के इस पेसर ने अभी तक 46 ODI मैचों में दो बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. वहीं वह चार बार पारी में चार विकेट भी ले चुके हैं.

Harris Rauf in ODI Cricket
Harris Rauf in ODI Cricket

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

शमी का 46 वनडे मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर चार विकेट था. जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2015 के दौरान ऐडिलेड में लिया था. राउफ का वनडे इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर पांच विकेट है. जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हम्बनटोटा में 22 अगस्त 2023 को लिए थे.

Mohammed Shami
Mohammed Shami

इकॉनमी और स्ट्राइक-रेट

46 मैचों के बाद शमी का इकॉनमी रेट 5.5 का था. वहीं राउफ का इकॉनमी रेट 5.78 का है. 46 वनडे इंटरनेशनल मैच शमी का स्ट्राइक रेट 26.2 का था. वहीं राउफ का स्ट्राइक-रेट 26.6 का है.

Mohammed Shami Clean Bowled

शमी का पूरा करियर

शमी ने अभी तक वनडे करियर में 103 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 197 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी-रेट 5.57 का है. और बेस्ट 57 रन देकर सात विकेट है. वह पांच बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं. और 10 बार उन्होंने में चार विकेट लिए हैं.

trending this week