×

2020 से अब तक वनडे में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बैटर्स, विराट नहीं ये पाकिस्तानी है आगे

वनडे फॉर्मेट में साल 2020 से लेकर आज तक सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Virat Kohli

Most 50+ Score in ODIs: वनडे में बल्लेबाज पिच पर टिक कर लंबी पारियां खेलते हैं. 2020 से इस फॉर्मेट में कई बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. यहां जानिए उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने 2020 से लेकर अब तक वनडे में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाया है.

Babar Azam

1. बाबर आजम (पाकिस्तान)

इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का नाम है. बाबर ने 2020 से लेकर अब तक वनडे में 54 पारियों में 29 बार 50+ का स्कोर बनाया है.

Virat Kohli

2. विराट कोहली (भारत)

विराट कोहली का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. विराट कोहली ने 2020 से लेकर अब तक 57 वनडे पारियों में 27 बार 50+ का स्कोर बनाया है.

Shubman Gill

TRENDING NOW


3. शुभमन गिल (भारत)

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला भी 2020 से जमकर चला है. गिल ने वनडे में 2020 से 53 पारियों में 23 बार 50+ का स्कोर बनाया है.

Nissanka scoring an ODI century

4. पथुम निसांका (श्रीलंका)

श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका ने साल 2020 से लेकर अब तक वनडे में 66 पारियों में 22 बार 50+ का स्कोर बनाया है.

Shreyas Iyer

5. श्रेयस अय्यर (भारत)

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर चला है. अय्यर ने 2020 से 55 वनडे पारियों में 21 बार 50+ का स्कोर बनाया है.

trending this week