×

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लपकने वाले टॉप-5 प्लेयर्स, जो रूट की एंट्री

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लपकने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में जो रूट ने एंट्री मारी है.

Joe root catch

(Image credit-X)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने वाले के मामले में भारतीय दिग्गज टॉप पर हैं. जो रूट उनके रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं.

01. राहुल द्रविड़

भारत के राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 16 साल के करियर में कुल 164 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 210 कैच लपके. (Image credit-ICC X)

02. माहेला जयवर्धने

श्रीलंका के माहेला जयवर्धने का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 17 साल में कुल 149 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 205 कैच लपके. (Image credit-Mumbai Indians X)

TRENDING NOW


03. जो रूट

इंग्लैंड के जो रूट ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने टेस्ट करियर का 200वां कैच लपका. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 145 टेस्ट मैच खेले हैं. (Image credit-ICC X)

04. जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जैक कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 18 साल में कुल 166 टेस्ट मैच खेले और 200 कैच लपके. (Image credit-ICC X)

05. रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का नाम भी इस लिस्ट में हैं और वह पांचवें पायदान पर हैं. रिकी पोटिंग ने 17 साल के टेस्ट करियर में 168 टेस्ट मैच खेले और कुल 196 कैच अपने नाम किए. (Image credit-ICC X)

trending this week