×

SENA देशों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय, पंत-राहुल की एंट्री

लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच केएल राहुल ने दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही ये दोनों खिलाड़ी एक खास लिस्ट में जगह बना चुके हैं. वे SENA देशों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीयों...

rahul and Pant

rahul and Pant

लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच केएल राहुल ने दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही ये दोनों खिलाड़ी एक खास लिस्ट में जगह बना चुके हैं. वे SENA देशों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो गए. देखते हैं कौन हैं इन देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर.

Tendulkar scoring a Test century
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर

SENA यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. तेंदुलकर ने इन देशों में कुल 63 मैचों की 114 पारियों में 17 शतक लगाए. इसके साथ ही उन्होंने 23 हाफ सेंचुरी भी लगाईं. सचिन ने इन देशों में 51.30 के औसत से 5387 रन बनाए.

विराट कोहली

सचिन के बाद सेना देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने इन देशों में कुल 48 टेस्ट मैच खेले और 12 शतक लगाए. इसके साथ ही उन्होंने 14 अर्धशतक भी लगाए. कोहली ने इन देशों में 41.54 के औसत से 3781 रन बनाए.

Rahul-Dravid
Rahul-Dravid

TRENDING NOW


राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ सेना देशों- यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 46 मैचों की 89 पारियों में 10 शतक लगाए. उन्होंने 49.48 के औसत से इन देशों में 3909 रन बनाए.

Gavaskar batting during a Test match
Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने सेना देशों- इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 33 मैच खेले और 8 शतक लगाए. गावस्कर के समय साउथ अफ्रीका की टीम बैन थी. और वेस्टइंडीज एक धाकड़ टीम हुआ करती थी. उन्होंने 57 पारियों में 44.80 के औसत से 2464 रन बनाए. उन्होंने 8 सेंचुरी इन देशों में लगाईं.

Azharuddin batting during a Test match
Mohammad Azharuddin

मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इन सेना देशों- साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 30 मैचों में 6 सेंचुरी लगाईं. उन्होंने पांच हाफ सेंचुरी भी लगाईं. इन मैचों में 38.46 के औसत से 1731 रन बनाए.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने सेना देशों में कुल 27 मैचों में छह सेंचुरी लगाई हैं. उन्होंने इन देशों में 41.12 के औसत से 1933 रन बनाए हैं. पंत ने पांच हाफ सेंचुरी लगाईं.

KL Rahul Century at leeds test
KL Rahul Century at leeds test

केएल राहुल

केएल राहुल ने भी सेना- साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कुल छह सेंचुरी लगाई हैं. और चार हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं. उन्होंने इन देशों में 27 मैचों की 52 पारियों में 31.86 के औसत से 1625 रन बनाए.

trending this week