×

ODI में लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें, कौन-कौन है शामिल

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने लगातार 13वीं जीत हासिल की.

AUS vs ENG

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को खेले गए वनडे इंटरनैशनल मैच में एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने 49.4 ओवर में 315 रन का स्कोर बनाया. लेकिन ट्रेविस हेड की धमाकेदार 154 रन बनाए. वहीं मार्नस लाबुशेन ने 77 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 129 गेंद पर 20 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 154 रन बनाए. वहीं लाबुशेन ने 68 गेंदों पर 77 रन बनाए. उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. लाबुशेन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और तीन विकेट लिए. इसके साथ ही चार कैच भी लपके. यह अपने आप में रिकॉर्ड है.

वनडे में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें

इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 6 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर वनडे क्रिकेट में दमदार नजर आ रही है. टीम ने पहले भी ऐसा दमदार खेल दिखाया है. एक नजर डालते हैं वनडे इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमों पर.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी 2003 से लेकर मई 2003 तक कमाल का खेल दिखाया. इस दौरान इस टीम ने लगातार 21 वनडे मैच जीते. अभी तक कोई टीम इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है

TRENDING NOW


श्रीलंका

श्रीलंका की टीम ने भी वनडे क्रिकेट में हालिया वक्त में अच्छा प्रदर्शन किया. टीम ने जून 2023 से लेकर सितंबर 2023 तक लगातार 13 वनडे इंटरनैशनल मैच जीते हैं.

ऑस्ट्रेलिया

अक्टूबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया की जीत का सफर जारी है. टीम ने तब से लेकर 13 मुकाबले जीते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जीत वनडे में उसकी लगातार 13वीं जीत थी.

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने फरवरी 2005 से लेकर अक्टूबर 2005 के बीच लगातार 12 मैच जीते. यह वह दौर था जब साउथ अफ्रीका की टीम में कई बड़े सितारे भी खेला करते थे.

पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम ने साल 2007 से लेकर जून 2008 के बीच अच्छा खेल दिखाया. इस दौरान इस टीम ने लगातार 12 वनडे इंटरनैशनल मैच जीते.

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने सितंबर 2016 से लेकर फरवरी 2017 के बीच 12 मुकाबले बिना कई मैच हारे जीते. इसके साथ ही इस लिस्ट में इस टीम ने दूसरी बार जगह बनाई.

trending this week