×

LSG के खिलाफ सबसे कंजूस साबित हुए हैं ये गेंदबाज, केकेआर के इस धुरंधर से पार पाना है पंत की फौज के लिए चुनौती

लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने किन गेंदबाजों ने की है सबसे किफायती गेंदबाजी की है. यानी इन गेंदबाजों के सामने लखनऊ के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आते हैं.

Lucknow SuperGiants Team

Lucknow SuperGiants Team

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला आज ईडन गार्डंस के मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच पहले रविवार, 6 अप्रैल को खेला जाना था. लेकिन राम नवमी के त्योहार पर सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते इसे दो दिन बाद करवाए जाने का फैसला लिया गया. कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने दोनों ने अभी चार में तक दो-दो मैच जीते हैं. केकेआर पांचवें और लखनऊ की टीम छठे स्थान पर है.

लखनऊ की टीम के खिलाफ सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण का नाम पहले नंबर पर आता है. और कौन-कौन से गेंदबाज हैं जिन्होंने लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में सबसे किफायती गेंदबाजी की है.

Sunil Narine Completes 200 Wickets for KKR
Sunil Narine Completes 200 Wickets for KKR

सुनील नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस फिरकी गेंदबाज का जादू आईपीएल में कायम है. इतने साल से यह कैरेबियाई गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है. उसने सिर्फ 5.7 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की है. वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 ओवरों में 110 रन दिए हैं. साथ ही पांच विकेट भी हासिल किए हैं.

Sandeep Sharma
Sandeep Sharma

संदीप शर्मा

संदीप शर्मा, जो इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं ने भी अपनी स्विंग और सटीकता से प्रभावित किए हैं. उन्होंने सिर्फ 6.86 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की है. इस मीडियम पेसर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 मैचों में 15 ओवर फेंके हैं. इसमें उन्होंने 103 रन दिए हैं. शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ पांच विकेट भी हासिल किए हैं.

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

TRENDING NOW


रविचंद्रन अश्विन

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे इस अनुभवी स्पिनर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 मैचों में 20 ओवर फेंके हैं. उन्होंने इन ओवरों में 141 रन दिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 7.05 का रहा है. अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं.

Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी

दाएं हाथ के इस पेसर ने कुल 17 ओवर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फेंके हैं. पांच मैचों में इस अनुभवी गेंदबाज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 122 रन दिए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनका गेंदबाजी औसत 7.17 का है. शमी ने लखनऊ के खिलाफ छह विकेट लिए हैं.

Trent Boult
Trent Boult

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के इस पेसर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 23 ओवर फेंके हैं. इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा यह पेसर पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा था. 23 मैचों में उन्होंने 9 विकेट लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लिए हैं. बोल्ट ने एलएसजी के खिलाफ 168 रन दिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 7.30 का था.

इस लिस्ट में हमने उन गेंदबाजों को शामिल किया है जिन्होंने लखनऊ के खिलाफ कम-से-कम 15 ओवर फेंके हों.

trending this week