×

IND vs ENG: T20I में द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Most Runs in T20I Bilateral Series: भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की. वह बस एक रन से भारत के लिए द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने से चूक गए.

Abhishek Sharma Records Against England

Abhishek Sharma Records Against England

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने धुआंधार बैटिंग की थी. उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में सिर्फ 37 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी. इस पूरी सीरीज में उन्होंने 279 रन बनाए थे. यह किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं. एक नजर डालते हैं टी20 इंटरनेशनल की द्विपक्षीय सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों पर.

तिलक वर्मा

भारत के लिए किसी एक द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 280 रन बनाए थे. इस सीरीज में उन्होंने दो सेंचुरी लगाई थीं. साल 2024 के नवंबर में शुरू हुई इस सीरीज में वर्मा ने लगातार दो सेंचुरी लगाई थीं. वर्मा का उस सीरीज का स्ट्राइक-रेट 198.58 का था. और बल्लेबाजी औसत 140 का था.

अभिषेक शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई इस सीरीज में बाएं हाथ के ओपनर ने 279 रन बनाए. उन्होंने पांच मैचों की इस सीरीज की पांच पारियों में 55.80 के औसत से रन बनाए. उनका स्ट्राइक रकेट 219.68 का रहा.

TRENDING NOW


विराट कोहली

विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 5 मैचों में 231 रन बनाए थे. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2020-21 में खेली गई सीरीज में 115.50 के औसत और 147.13 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए थे. उन्होंने इस सीरीज में तीन हाफ सेंचुरी लगाई थीं.

केएल राहुल

केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019-20 में हुई पांच मैचों की सीरीज में 224 रन बनाए थे. राहुल का बल्लेबाजी औसत 56 का रहा था. उनका स्ट्राइक-रेट 144.51 का रहा था. उन्होंने उस सीरीज में 2 हाफ सेंचुरी लगाई थीं.

रुतुराज गायकवाड़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023-24 में हुई पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में उन्होंने 223 रन बनाए थे. राहुल ने 159.28 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. उनका बल्लेबाजी औसत 55.75 का था. उन्होंने उस सीरीज में 1 सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई थी.

trending this week