×

ICC लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, लिस्ट में भारत के 3 दिग्गज

ICC लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Rohit Sharma and Virat Kohli

Rohit Sharma and Virat Kohli

Most Runs in Winning Cause in ICC Events: आईसीसी के टूर्नामेंट में हर बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बड़ा स्कोर बनाना चाहता है. ऐसे में यहां जानिए उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Virat Kohli

1. विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और फैंस के चहेते विराट कोहली लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. कोहली ने आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 70 पारियों में 3350 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 6 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं.

Rohit Sharma

2. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी आईसीसी इवेंट में टीम को जिताने में जमकर चला है. हिटमैन ने 68 पारियों में 2933 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 21 अर्धशतक आए हैं.

David Warner

TRENDING NOW


3. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में टीम की जीत में 50 पारियों में बल्लेबाजी की थी. इसमें उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2092 रन बनाए थे.

Mahela Jayawardene

4. माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व महान मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में टीम की जीत में 50 पारियों में बैटिंग की और 1964 रन बनाए. इसमें जयवर्धने ने 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए.

Kumar Sangakkara

5. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 52 पारियों में 5 शतक और 10 अर्धशतक आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में टीम की जीत के लिए ठोके. संगाकारा ने 1902 रन बनाए.

Sachin Tendulkar

6. सचिन तेंदुलकर (भारत)

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 35 पारियों में 4 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 1826 रन बनाए. ये रन आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में भारत की जीत में आए.

7. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोटिंग ने 49 पारियों में 4 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1776 रन टीम की जीत में बनाए थे.

trending this week