×

T20I World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज, टॉप 5 में कोई भारतीय नहीं

महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज कौन हैं. बड़ी बात यह है कि टॉप 5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं.

महिला टी20 वर्ल्ड के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज कौन सी हैं. टॉप 5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है. भारत की मिताली राज इस लिस्ट में नंबर छह पर हैं. मिताली ने 24 मैचों में 726 रन बनाए हैं.

सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)

इस कीवी बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 36 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में कुल 1066 रन बनाए हैं. वह महिला टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन से ज्यादा रन बनाने वाली इकलौती महिला बल्लेबाज हैं. सूजी का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 94 रन है. उन्होंने इसमें 8 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. सूजी का स्ट्राइक रेट 114.13 का है.

मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया की इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में 35 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 992 रन बनाए हैं. लैनिंग का स्ट्राइक रेट 112.72 का रहा है. लैनिंग का औसत 39.68 का है. उन्होंने चार हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई है.

TRENDING NOW


एलीसा हीली

ऑस्ट्रेलिया की इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 39 मैचों में 941 रन बनाए हैं. हीली ने हाइएस्ट 83 रन रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 128.37 का रहा है. उन्होंने 7 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

स्टेफिनी टेलर

वेस्टइंडीज की इस बल्लेबाज ने 31 मैचों में 926 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 37.04 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 94.68 का है. उन्होंने छह हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

चार्लेट एडवर्ड्स

इंग्लैंड की इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में 24 मैच खेले हैं और इसमें 768 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 36.57 का है. और उनका स्ट्राइक रेट 103.93 का है. एडवर्ड्स ने 5 हाफ सेंचुरी बनाई हैं.

trending this week