×

टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज

टेस्ट में चौथी पारी में गेंदबाजों का पलड़ा आमतौर पर भारी रहता है. इस लिस्ट में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी के नाम शामिल हैं.

Image Credit: BCCI

टेस्ट मुकाबले में चौथी पारी को सबसे अहम और रोमांचक माना जाता है. चौथी पारी में आमतौर पर गेंदबाजों पर काफी जिम्मेदारी रहती है. हम आपको भारत के टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंन टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

R Ashwin

1. आर अश्विन

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट की चौथी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 35 बार चौथी पारी में गेंदबाजी की है. जिसमें उन्होंने 96 विकेट झटके हैं. इस दौरान अश्विन ने 6 बार फाइफर या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन चौथी पारी में 4 विकेट और लेते हैं तो वह चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

2. अनिल कुंबले

अनिल कुंबले भी भारत के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं. कुंबले 35 बार चौथी पारी में गेंदबाजी की थी. जिसमें उन्होंने 94 विकेट अपने नाम किए थे. कुंबले ने 5 बार फाइफर या उससे ज्यादा विकेट लिए थे.

TRENDING NOW


3. बिशन सिंह बेदी

भारत के दिवंगत स्पिनर बिशन सिंह बेदी अपनी करियर में 23 बार टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 60 विकेट अपने नाम किए थे. बिशन सिंह बेदी ने इस दौरान 5 बार 5+ विकेट झटके थे.

Ishant taking a wicket against England

4. ईशांत शर्मा

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपने टेस्ट करियर में 36 बार चौथी पारी में गेंदबाजी की है. इस दौरान ईशांत ने 54 विकेट झटके हैं. ईशांत 1 बार 5+ विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.

Ravindra Jadeja Shubman Gill

5. रविंद्र जडेजा

लिस्ट में पांचवें नंबर पर रविंद्र जडेजा का नाम है. जडेजा ने 30 बार टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजी की है. इसमें उन्होंने 51 विकेट अपने नाम किए हैं. जडेजा ने दो बार फाइफर लिया है.

trending this week