×

MI vs DC: 'करो या मरो' के मैच में इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में आज 21 मई बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. मैच में बारिश भी आ सकती है. और इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स के मालिक चाहते हैं कि मैच को मुंबई से...

Mumbai Indians vs Delhi Capitals

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में आज 21 मई बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. मैच में बारिश भी आ सकती है. और इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स के मालिक चाहते हैं कि मैच को मुंबई से बाहर शिफ्ट किया जाए.

Gujarat Titans team

तीन टीमें पहुंच चुकी हैं प्लेऑफ में

गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. हालांकि असली रेस अभी भी टॉप के दो स्थानों को लेकर है.

Axar Patel

पटेल के खिलाफ कैसे खेलेंगे मुंबई के धुरंधर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहे इस मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है. डीसी के कप्तान अक्षर पटेल को रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में करनी होगी मशक्कत.

रोहित और सूर्यकुमार ने डीसी के सभी गेंदबाजों के खिलाफ अच्छे रन बनाए हैं, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के सामने इन दोनों धुरंधरों की स्ट्राइक रेट अभी भी 100 से कम है.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

TRENDING NOW


सूर्यकुमार का सामना कैसे करेगी दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स को हालांकि सूर्यकुमार के सामने खास तौर पर बचकर रहना होगा. इस सीजन में सूर्यकुमार यादव अब तक 12 पारियों में 510 रन बना चुके हैं और उन्होंने हर पारी में कम-से-कम 25 रन बनाए हैं. वह इस नाजुक मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगे.

केएल राहुल दिखाएंगे बल्ले से दम

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल एक अहम बल्लेबाज होंगे जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 मैचों में 74.23 की औसत के साथ 965 रन बनाए हैं. यह एक अविश्वसनीय प्रदर्शन है और दीपक चाहर के खिलाफ भी राहुल का रिकॉर्ड इतना ही अद्भुत है.

राहुल का खेल है कमाल का

राहुल मुंबई इंडियंस के चाहर के खिलाफ एक बार भी आउट नहीं हुए हैं और उन्होंने करीब 160 के स्ट्राइक रेट के साथ इस मीडियम पेसर के खिलाफ 158 रन बनाए हैं. राहुल ने पिछले मैच में जीटी के खिलाफ क्लासिक सेंचुरी लगाई थी. इस सीजन में उनके नाम 11 पारियों में 493 रन हैं. इसके अलावा राहुल का वानखेड़े में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है. पिछले मैच में शतक लगाने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके राहुल इस बार विजयी पारी खेलना चाहेंगे.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह संभालेंगे गेंदबाजी की कमान

गेंदबाजों की बात करें तो एमआई काफी हद तक जसप्रीत बुमराह पर निर्भर रहेगी. वह बड़े मैच के बड़े बॉलर हैं. बुमराह इस सीजन में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं. वह अपनी टीम को नॉकआउट में पहुंचाने के लिए दमखम दिखाते नजर आएंगे. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी हाल के मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव की फिरकी पर दारोमदार

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले चार पारियों में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. डीसी को आगे पहुंचना है तो कुलदीप का प्रदर्शन भी बहुत मायने रखेगा.

trending this week