×

16 साल के नितीश रेड्डी की अनुष्का शर्मा ने की थी खास मदद, अब तक करते हैं याद...

भारतीय क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी ने हाल ही में एक बहुत ही भावुक लम्हा साझा किया है. उन्होंने बताया है कि जब वह किशोरावस्था में थे तो उन्हें अपने आदर्श विराट कोहली के करीब जाने का मौका मिला था. एक इवेंट के दौरान वह विराट के साथ एक तस्वीर खिंचवाना चाहते थे लेकिन भारी सरुक्षा...

Nitish Kumar Reddy on Anushka Sharma

Nitish Kumar Reddy on Anushka Sharma

भारतीय क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी ने हाल ही में एक बहुत ही भावुक लम्हा साझा किया है. उन्होंने बताया है कि जब वह किशोरावस्था में थे तो उन्हें अपने आदर्श विराट कोहली के करीब जाने का मौका मिला था. एक इवेंट के दौरान वह विराट के साथ एक तस्वीर खिंचवाना चाहते थे लेकिन भारी सरुक्षा के चलते ऐसा करना संभव नहीं हो पा रहा था. हालांकि तब कोहली की पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बीच में आईं और उन्होंने नितीश का यह सपना पूरा किया.

कोहली के साथ तस्वीर खिंचवाने का संघर्ष

नितीश ने एक यूट्यूब चैनल पर इस पूरी घटना का जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि जब वह 16 साल के थे, तब वह एक अंडर-16 अवॉर्ड में भाग लेने गए थे. वहां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी मौजूद थे.

कोहली के आसपास थी कड़ी सुरक्षा

नितीश कोहली के करीब ही बैठे थे लेकिन भारी सुरक्षा के चलते वह उनके करीब नहीं पहुंच पाए. उनके पास अपना फोन नहीं था और उन्होंने अपने अंकल का फोन लेकर ऐसे सेल्फी लेनी चाही कि बैकग्राउंड में कोहली नजर आ जाएं. नितीश ने यह भी माना कि वह नहीं चाहते थे कि कोहली को उनकी इस कोशिश के बारे में पता चले.

TRENDING NOW


अनुष्का ने की मदद

तमाम कोशिशों के बाद भी वह विराट की तस्वीर नहीं ले पा रहे थे तब अनुष्का ने उनके इस जोश को देखा. और मदद करने की सोची. उन्होंने नितीश के लिए तस्वीर का जुगाड़ करने की सोची. नितीश ने अनुष्का से मिली इस मदद का आभार व्यक्त किया. नितीश ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह (अनुष्का) आएंगी और उनकी ऐसे मदद करेंगी.

Nitish Kumar Reddy

अब टीम इंडिया में खेलते हैं नितीश कुमार

आज नितीश कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. वह भारत के लिए खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने सेंचुरी भी लगाई थी.

अनुष्का ने खिंचवाई थी नितीश के परिवार के साथ तस्वीर

नितीश कुमार रेड्डी ने जब सेंचुरी लगाई तब अनुष्का वहीं ऑस्ट्रेलिया में ही थीं. उन्होंने उनके परिवार के साथ तस्वीर खिंचवाई थी. इस तस्वीर में नितीश के पिता भी हैं जो उस समय बहुत भावुक हो गए थे जब नीतिश ने सेंचुरी लगाई थी.

trending this week