×

अजब है पाकिस्तान, खराब प्रदर्शन को दिया 'इनाम', घरेलू क्रिकेटर्स पर गिराई गाज

पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जो खूब सुर्खियां बटोरता है. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हालिया फैसले को लेकर कहा जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने फैसले से सभी को हैरान करते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाई है. पाकिस्तान ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों...

पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जो खूब सुर्खियां बटोरता है. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हालिया फैसले को लेकर कहा जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने फैसले से सभी को हैरान करते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाई है.

पाकिस्तान ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अपने केंद्रीय अनुबंध में शामिल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सैलरी में जबर्दस्त इजाफा किया है. बोर्ड ने इन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इन खिलाड़ियों की सैलरी करीब 37 फीसदी बढ़ाई है.

Pakistan cricket team

पाकिस्तान ने कितना किया इजाफा

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला अपने नए सालाना बजट की घोषणा के दौरान किया गया. पाकिस्तान का बजट 1173.49 मिलियन पाकिस्तानी रुपये यानी 35.41 करोड़ भारतीय रुपये में बढ़ाया गया है.

TRENDING NOW


पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की सैलरी में बढ़त

इस फैसले से पहले से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की सैलरी 25 से 30 फीसदी बढ़ जाएगी. हालांकि हालिया वक्त में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. और इसके बाद भी खिलाड़ियों के पैसे बढ़ाए जाने से कई लोग नाराज भी हैं.

Pakistan cricket Team during a Test match
Pakistan Cricket Team

घरेलू क्रिकेटर्स की कमाई होगी कम

इस बीच पाकिस्तान ने अपने घरेलू क्रिकेटर्स को काफी नुकसान पहुंचाया है. यहां बजट में 34 फीसदी की कटौती की गई है. इसे 684 मिलियन पाकिस्तानी रुपये यानी 20.52 करोड़ भारतीय रुपये से घटाकर 450 मिलियन पाकिस्तानी रुपये यानी 13.5 भारतयी रुपये कर दिया गया है. खबर में कहा गया है कि घरेलू क्रिकेटर्स जो अनुबंध का हिस्सा हैं, का बजट 34 फीसदी कम कर दिया गया है.

Pakistan cricket team
(Image credit- @TheRealPCB X)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले की खूब आलोचना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले की खूब आलोचना हो रही है. पाकिस्तान टीम का हालिया प्रदर्शन बहुत खराब है. टीम 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड में जगह नहीं बना पाई. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उसका यही हाल रहा. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उसे 0-2 से हार मिली.

Pakistan womens cricket team

महिला क्रिकेट को क्या मिला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध में शामिल महिला क्रिकेटर्स की संख्या को भी 16 से बढ़ाकर 24 किया गया है. घरेलू महिला क्रिकेटर्स में चार फीसदी की मामूली बढ़त की गई है.

trending this week